![70 lakh rupees will come in the daughter's account, if you invest in SSY scheme sukanya samriddhi yo](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Best Investment Schemes: राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार भी देश के नागरिकों के लिए कई तरह की स्कीम चला रही है। केंद्र सरकार अलग-अलग वर्गों को ध्यान में रखकर कई तरह की बचत और निवेश योजनाएं भी चला रही है। इस तरह, खास बेटियों के लिए भी जबरदस्त स्कीम चलाई जा रही है। जी हां, हम सुकन्या समृद्धि योजना की बात कर रहे हैं। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक निवेश स्कीम है। इस स्कीम के तहत बेटियों के नाम से खोले जाने वाले खाते पर 8.2 प्रतिशत का बंपर ब्याज दिया जा रहा है।
10 साल से कम उम्र वाली किसी भी लड़की का खुलवाया जा सकता है खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र वाली किसी भी लड़की का खाता खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में हर साल कम से कम 250 रुपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 15 साल तक निवेश करना होता है और खाता खुलवाने की तारीख से 21 साल बाद ये स्कीम मैच्यॉर हो जाती है। अगर आपकी बेटी 18 साल की हो गई है और आपको उसकी शादी करनी है तो ऐसी परिस्थितियों में भी आप अपनी बेटी का खाता बंद करा सकते हैं। योजना के तहत, एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियों के ही खाते खुलवाए जा सकते हैं। लेकिन जिन परिवारों में जुड़वा बेटियां हों, उस परिवार में 2 से ज्यादा बेटियों के भी खाते खुलवाए जा सकते हैं।
मैच्यॉरिटी पर मिलेगा 46,77,578 रुपये का ब्याज
आप किसी भी बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। बैंकों के अलावा, आप पोस्ट ऑफिस में भी बेटी के लिए एसएसवाई खाता खुलवा सकते हैं। अगर इस योजना के तहत आप हर साल 1.5 लाख रुपये जमा कराएं तो 15 साल में आपका कुल निवेश 22,50,000 रुपये का हो जाएगा। 21 साल बाद जब ये खाता मैच्यॉर होगा तो आपकी बेटी के खाते में गारंटी के साथ 69,27,578 रुपये आएंगे। यानी आपकी बेटी को 21 साल बाद 46,77,578 रुपये का सिर्फ ब्याज मिल जाएगा।