Last Updated:January 19, 2025, 14:47 IST
इंसान की किस्मत का कोई भरोसा नहीं है कि वो कब पलट जाए. एक ऐसे ही 20 साल के लड़के की कहानी आज हम आपको बताने वाले हैं, जिसमें वो बैठे-बिठाए करोड़पति बन जाता है. फिर उसने जो किया, वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
आपने भी सुना होगा कि जब ऊपर वाला देता है, तो छप्पर फाड़कर देता है और जब लेने पर आता है तो कंगाल करके छोड़ता है. कुछ लोग दौलत के नशे में सब कुछ भूल जाते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे ही ब्रिटिश नागरिक की कहानी सुनाएंगे, जो रातोंरात करोड़पति बन गया. मानो लक्ष्मीजी उसके इंतज़ार में बैठी थीं, जो उन्होंने उस पर संपत्ति लुटा दी.
आप इस कहानी को जानने से बाद मान लेंगे कि इंसान की किस्मत का कोई भरोसा नहीं है कि वो कब पलट जाए. एक ऐसे ही 20 साल के युवा के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जो बैठे-बिठाए करोड़पति बन जाता है. फिर उसने जो किया, वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आमतौर पर लोग लॉटरी लगने के बाद पागल ही हो जाते हैं पर इसने जो किया, वो बिल्कुल ही अनोखा था.
रातोंरात करोड़ों का मालिक बना लड़का
द मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के कार्लिस्ले में रहने वाले 20 साल के जेम्स क्लार्कसन की किस्मत उन पर मेहरबान थी. उन्होंने पहले तो क्रिसमस के दौरान नेशनल लॉटरी में 120 पाउंड यानि 12,676 रुपये जीते. इसके बाद उनकी एक बार फिर लॉटरी लगी और उन्होंने जैकपॉट जीता 7.5 मिलियन पाउंड यानि करीब 80 करोड़ रुपये का. दिलचस्प ये है कि जेम्स ने 12000 रुपये की लॉटरी को क्रिसमस वाले दिन जीता था और उसी से उन्होंने ये वाला टिकट खरीदा था. जैकपॉट जीतने की खबर के बाद जेम्स काफी खुश हुए और बताते हैं कि ये बिल्कुल एक सपने जैसा था.
गर्लफ्रेंड के साथ की पार्टी, फिर …
जब पैसे जीतने की खबर लगी तो जेम्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ही था और उसने खा-पीकर परिवार के साथ खूब जश्न मनाया. हालांकि अगले दिन जेम्स सुबह-सुबह की सड़क पर आया और अपने पुराने काम में लग गया. जेम्स नाली की क्लॉगिंग हटाने यानि उन्हें साफ करने का काम करता है और वो लॉटरी जीतने के बाद भी कड़कती ठंड में नाली साफ करने पहुंच गया. उसका कहना है कि उसकी उम्र बहुत कम है, इसलिए वो काम करना नहीं छोड़ना चाहता और करोड़ों का मालिक होकर भी हवा में नहीं उड़ना चाहता है.
First Published :
January 19, 2025, 14:47 IST
80 करोड़ की लगी लॉटरी, गर्लफ्रेंड के साथ रात में मनाया जश्न, सुबह 'सड़क' पर दि