Last Updated:February 08, 2025, 06:09 IST
Ambedkar Nagar Chunav Result 2025:दिल्ली की अंबेडकर विधानसभा सीट जब से बनी यहां पर एक बार भी बीजेपी का खाता नहीं खुला, अब देखना यह है कि इस बार के चुनाव में क्या होता है?
![यहां 1993 से अब तक नहीं जीती BJP, इस बार क्या होगा? यहां 1993 से अब तक नहीं जीती BJP, इस बार क्या होगा?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ambed-2025-02-6fb086118f438a6260ff8eb6ef3b9c37.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Ambedkar Nagar Chunav Result 2025: अंबेडकर नगर सीट पर कौन बनेगा विजेता?
Delhi Elections Result 2025, Ambedkar Nagar Chunav Result 2025: दिल्ली की अंबेडकर नगर सुरक्षित सीट के नतीजे आज आने वाले हैं. देखना यह है कि पिछले सात चुनावों से कांग्रेस और आप के खाते में जाने वाली इस सीट पर क्या इस बार कमल खिलेगा.इस बार के चुनाव में यहां आम आदमी पार्टी ने जहां दो बार से विधायक रहे अजय दत्त पर भरोसा जताया है, वहीं भाजपा ने एक बार फिर से खुशीराम चुनाव को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने जय प्रकाश को टिकट दिया था.
7 चुनावों में क्या हुआ?
दिल्ली की अंबेडकर नगर सुरक्षित विधानसभा सीट का सियासी समीकरण दिलचस्प है. जब से यह सीट अस्तित्व में आई है, यहां एक बार भी भाजपा की जीत नहीं हुई है. 1993 से अब तक हुए 7 चुनावों में जहां 2008 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है, वहीं 2013 से यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जाती रही है. इस बार भी यहां काफी रोचक मुकाबला है. यहां कुल 162748 मतदाता हैं.
2013 से अब तक कौन जीता?
वर्ष 2020 के चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय दत्त को जीत हासिल हुई थी. अजय दत्त ने भाजपा के उम्मीदवार खुशीराम चुनार को 28,327 वोट से हराया था. इस बार भी दोनों प्रत्याशी फिर से आमने सामने हैं. इससे पहले 2015 के चुनाव में भी आप के अजय दत्त ही चुनाव जीते थे. अगर वर्ष 2013 के चुनावों की बात करें, तो उस समय भी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने भाजपा के खुशीराम चुनार को 11670 वोटों से चुनाव हराया था.
चार बार इस सीट से कौन बना विधायक
वर्ष 1993 में पहली बार इस सीट पर जब चुनाव हुए, तो कांग्रेस के चौधरी प्रेम सिंह यहां से विधायक बने. तब उन्होंने भाजपा के राजेन्द्र कुमार सोनकर को 8565 वोटों से हराया था. इसके बाद वर्ष 1998 के चुनाव में चौधरी प्रेम सिंह भाजपा के जगदीश भारती को 18008 वोटों से हराकर दोबारा विधायक बने. 2003 के चुनाव में भी यहां से चौधरी प्रेम सिंह ही चुनाव जीते. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के सुरेश चंद को 8361 वोटों से हराया था. इसी तरह 2008 के चुनाव में भी चौधरी प्रेम सिंह को ही यहां से जीत हासिल हुई. इस बार भी वह सुरेश चंद से 4837 वोटों से जीते. इस तरह चौधरी प्रेम सिंह इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चार बार विधायक रहे.
First Published :
February 08, 2025, 06:08 IST