Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 09:24 IST
Supaul News: सुपौल जिले को को मिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से विकास की सौगात दी गई है. करोड़ों की विकास योजनाओं को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. उम्मीद की जा रही है कि वंदे भारत की स्पीड से सुपौल जिले क...और पढ़ें
![वंदे भारत की स्पीड से दौड़ेगी इस जिले मे विकास की गाड़ी,'बड़ी उड़ान' को मंजूरी वंदे भारत की स्पीड से दौड़ेगी इस जिले मे विकास की गाड़ी,'बड़ी उड़ान' को मंजूरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/supaul8-2025-02-6ce893c92f512a17868e124160ad18fe.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने जिले के विकास योजनाओं की मंजूरी की जानकारी साझा की.
हाइलाइट्स
- सुपौल जिले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिये कई तोहफे.
- राज्य सरकार ने करोड़ों की विकास योजनाओं को दी मंजूरी.
- बीरपुर एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार होगा, उड़ान योजना से जुड़ेगा.
सुपौल. बिहार के सुपौल जिले के विकास को एक नई दिशा देने के लिए 20 जनवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा हुई थी. इस दौरान सीएम नीतीश के किए गए वादों को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन की पुष्टि जिले के डीएम कौशल कुमार ने की है. इससे सुपौल जिले के विकास की गाड़ी वंदे भारत ट्रेन की स्पीड से दौड़ने लगेगी. इनमें सबसे महत्वपुर्ण बीरपुर हवाई अड्डे का जीर्णोद्वार है. इंडो-नेपाल बार्डर पर बसे बीरपुर हवाई अड्डा भारत के लिए सामरिक और आर्थिक दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.
डीएम कौशल कुमार ने बताया कि विभिन्न मांगों पर विचार के बाद सरकार के मंत्रीमंडल से मंजूरी मिल गयी है और जल्द ही इन योजना के टेंडर निकालने का काम शुरू होगा जिसमें सुपौल स्टेडियम का निर्माण 28. 43 करोड़ रुपये से किया जाएगा. यह स्टेडियम जिले के खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगा. इससे खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिलेगा.
सिमराही बाजार NH-27 फ्लाईओवर को 88.39 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. फ्लाईओवर का निर्माण सिमराही बाजार में यातायात जाम और दुर्घटनाओं की समस्या को खत्म करेगा. यह परियोजना जिले की कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगी.
सुरसर नदी का चैनलाइजेशन 5. 92 करोड़ रुपये से किया जाना है. सुरसर नदी के चैनलाइजेशन से बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी की समस्या का समाधान होगा. यह योजना क्षेत्र के किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी.
बाबा तिलहेश्वर नाथ मंदिर सड़क चौड़ीकरण और जीर्णोद्वार 7.52 करोड़ रुपये के बजट से किया जाना है. इस योजना से मंदिर तक पहुंचने का मार्ग और बेहतर हो जाएगा. यह न केवल तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. खास कर यह राशि केवल बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर के जीर्णोद्वार पर खर्च होगी साथ ही सड़क की अलग से राशि आंवटित होगी.
बीरपुर हवाई अड्डे को केंन्द्र सरकार को उड़ान योजना से जोड़ने की तैयारी है. बीरपुर हवाई अड्डा नेपाल बार्डर पर होने के कारण भारत के लिए सामरिक और आर्थिक, दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार ने बीरपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए 42.37 करोङ रुपये की मंजूरी दी है. साथ ही उड़ान योजना से इसे जोड़ने के लिए केंन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की भी तैयारी की जा रही है. इन योजनाओं के शुरू हो जाने से जिले के विकास को एक नया आयाम मिलेगा.
सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि सुपौल शहर में एक नये बस स्टैड के निर्माण के लिए भूमी अधिग्रहण के लिए राशि की मंजूरी दे दी गयी है. इससे नये बाइपास के नजदीक बस स्टैंड का निर्माण
कराया जायेगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई यह सौगात सुपौल के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. स्टेडियम से खेल को प्रोत्साहन मिलेगा, फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, नदी के चैनलाइजेशन से बाढ़ की समस्या खत्म होगी. मंदिर की सड़क के चौड़ीकरण से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
डीएम कौशल कुमार ने बताया कि इन योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल से जिले के लोगों में विकास को लेकर नई उम्मीदें जगीं हैं. सुपौल के लिए यह योजनाएं न केवल वर्तमान समस्याओं का समाधान करेंगी, बल्कि जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी.
First Published :
February 08, 2025, 09:24 IST