रांची. झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर की हवा की गुणवत्ता कोयले की राजधानी के नाम से मशहूर धनबाद से भी खराब है. शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) रिपोर्ट का आंकड़ा आज 300 के पार रहने वाला है. वहीं, धनबाद और रांची के आंकड़े भी सामान्य से बहुत ऊपर है. ऐसे में झारखंड के लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. घर से बाहर निकलते समय लोगों को मास्क अवश्य लगाना चाहिए. वहीं, प्रदूषण के कारण कई लोग नियमित मास्क का उपयोग कर रहे हैं. यहां तक की मॉर्निंग व इवनिंग वॉक के दौरान पार्क में भी मास्क लगा रहे हैं.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो रांची का एयर क्वालिटी इंडेक्स 212, जमशेदपुर का 255 और धनबाद का 232 दर्ज किया गया है. वहीं, आज के संभावित एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो जमशेदपुर में 308, धनबाद में 254 और रांची में 224 रहने की सम्भावना है. यानी झारखंड के तीनों प्रमुख शहरों में आज हवा की गुणवत्ता काफी खराब रहने वाली है.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषित शहरों में लोगों से अपील की गई है. रांची, जमशेदपुर व धनबाद के लोगों को घरों से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है. वहीं, ट्रैफिक में सावधानी बरतने को कहा गया है. साथ ही घर की खिड़कियों को ज्यादातर बंद ही रखें. घर में एयर प्यूरीफायर लगाना अच्छा होगा. बाहर धूल या फिर धुआं वाली जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.
AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं…
बताते चलें कि 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Jharkhand news, Local18, Pollution AQI Level, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 07:56 IST