भोपाल: राजधानी भोपाल में आज गुरुवार को शहर के 20 बड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी. इन इलाकों में बिजली सप्लाई 4 घंटे से लेकर 5 घंटे तक बंद रहेगी. 20 बड़े रिहायशी इलाकों में बिजली कंपनी सुधार और मरम्मत का काम कर रही है, जिसके चलते आज राजधानी के कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
इन इलाकों में बिजली कटौती
भोपाल के जिन 20 इलाकों में आज गुरुवार को बिजली कटौती होने वाली है, उनमें शहर का जिंसी, ईदगाह हिल्स, टीबी हॉस्पिटल, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, लक्ष्मी परिसर, सीई कॉलोनी, ओम नगर जैसे इलाकों में 4 से लेकर 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
इतने बजे गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल में आज गुरुवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी. इसी कड़ी में आज सबसे पहले बिजली कंपनी के मेंटेनेंस और सुधार कार्य के चलते सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक शहर के ओम नगर, प्रतीक नगर और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. इसके बाद सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीई कॉलोनी, नीम रोड़, जिंसी, बैंक कॉलोनी और आस-पास के कुब् इलाकों में बिजली कटौती रहेगी. इन इलाकों में बिजली कंपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली कटौती करेगी.
यहां भी पड़ेगा असर
भोपाल में आज गुरुवार को बिजली कंपनी के सुधार कार्य के चलते कटौती का असर शहर के लक्ष्मी परिसर, तिलक नगर, डीके कॉटेज और कुछ इलाकों में पड़ेगा. इसके अलावा बिजली कटौती का बड़ा भोपाल के ईदगाह हिल्स, टीबी हॉस्पिटल, ईएमआरआई, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, इंद्रा विहार, पंचवटी समेत कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली गुल रहेगी. इन इलाकों में बिजली कटौती के पीछे सुधार कार्य को ही बड़ी वजह बताया गया है और ये कटौती बस कुछ समय के लिए रहने वाली है. इसलिए Local18 आपको इस बिजली कटौती के लिए तैयार रहने का सुझाव देता है.
Tags: Bhopal news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:44 IST