Last Updated:February 05, 2025, 09:06 IST
Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 7 छात्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया है. तीन छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए. परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा पहनने पर रोक ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 7 छात्र नकल करते पकड़े गए.
- तीन छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए.
- परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा पहनने पर रोक लगाई गई है.
Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन नकल करने के मामले में 7 छात्रों को एग्जाम से बाहर कर दिया गया है. परीक्षा में नकल करते पकड़े गिए छात्रों में से मधेपुरा के तीन, नवादा के दो और मुजफ्फरपुर के दो शामिल थे. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुन्नाभाई की तरह दूसरे के बदले परीक्षा शामिल हुए तीन छात्रों को भी परीक्षा से निकाला गया है. निकाले गए तीनों छात्र अरवल, खगड़िया और नवादा जिले के हैं.
बिहार बोर्ड इंटर के दूसरे दिन की परीक्षा साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम की आयोजित की गई थी. साइंस स्ट्रीम में मैथ्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए राजनीति विज्ञान और वोकेशनल फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा हुई. पटना जिले में दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. जिले में 30,251 छात्रों ने मैथ्स और 23,166 छात्रों ने राजनीति विज्ञान की परीक्षा दी. हालांकि, दानापुर के सियाराम सिंह उच्च विद्यालय में आठ छात्र समय पर नहीं पहुंच सके और वे दूसरी पाली की परीक्षा नहीं दे पाए.
वहीं बुधवार यानी इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए फिजिक्स की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित होगी. दूसरी पाली में आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए भूगोल और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए बिजनेस स्टडी विषय की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
बिहार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगा दिया है. कक्षा 12वीं यानी इंटर की 6 से 15 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा में बिना जूता-मोजे के ही एंट्री दिया जाएगा. इससे पहले ठंड की वजह से 1 से 5 फरवरी तक परीक्षा में इसकी अनुमति दी गई थी. लेकिन मौसम में सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें…
ICAI CA फाउंडेशन का रिजल्ट icai.org पर जल्द, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक
First Published :
February 05, 2025, 09:06 IST