रांचीः झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इससे पहले बीते मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की गई, जिसपर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले साइलेंस पीरियड के दौरान झामुमो और भाजपा दोनों द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंगलवार को संज्ञान लिया और रांची के जिला निर्वाचन अधिकारी को दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जेएमएम और बीजेपी ने मंगलवार को अपने-अपने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
कुमार ने कहा, ‘साइलेंस पीरियड के दौरान इस तरह की गतिविधियां आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं. इसी तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई थीं और कांग्रेस और बीजेपी को नोटिस दिया गया था.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एफआईआर दर्ज करने पर एक रिपोर्ट अपने कार्यालय को भेजेंगे, जिसके बाद इसे आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को भेजा जाएगा. बता दें कि बुधवार को झारखंड के 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 528 उम्मीदवार शामिल हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है, जिसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, हीफजुल हसन, बेबी देवी, कल्पना सोरेन, बिरंची नारायण, सुदेश कुमार महतो, अनंत कुमार ओझा, प्रदीफ यादव विनोद सिंह, प्रो. स्टीफन मरांडी, बसंत सोरेन, बादल, रणधीर कुमार सिंह, सुनीता चौधरी, लंबोदर महतो, कुमार जयमंगल, अपर्णा सेन गुप्ता, पूर्णिमा नीरज सिंह, राजेश कच्छप सहित 2019 चुनाव में जीत हासिल कर इस्तीफा देने या विधायकी गंवाने वाले लोबिन हेंब्रम, जयप्रकाश भाई पटेल, सीता सोरेन और ममता देवी मैदान में हैं.
Tags: Jharkhand predetermination 2024
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:21 IST