Last Updated:January 21, 2025, 07:01 IST
Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा क्लास 10 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास रिवीजन के लिए अब मुश्किल से 20-25 दिन बचे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को आंसर राइटिंग पर फोकस बढ़ा देना चाहिए. डिजिटल दौर में कॉपी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बोर्ड परीक्षा से पहले आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें.
- अपने आंसर को कई हिस्सों में बांटें.
- साफ-सुथरी लिखावट महत्वपूर्ण है.
नई दिल्ली (Board Exams 2025). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. कई अन्य बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा भी फरवरी-मार्च में शुरू हो जाएगी. बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए लास्ट मोमेंट पर नई किताबें या नए टॉपिक्स पढ़ने के बजाय आप उन चीजों पर फोकस करें, जिन्हें पहले ही पढ़ चुके हैं. अपना ज्यादातर समय आंसर राइटिंग प्रैक्टिस में बिताने से बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल करने में मदद मिलेगी.
पढ़ाई के तौर-तरीके में काफी बदलाव आया है. जहां पहले बच्चे लिखकर चीजें याद करते थे, वहीं अब सबकुछ 1 क्लिक पर हो जाता है. ज्यादातर स्टूडेंट्स लैपटॉप, मोबाइल फोन या टैब पर पढ़ाई करते हैं और प्रैक्टिस टेस्ट भी वहीं अटेंप्ट करते हैं. ऐसे में उनकी आंसर राइटिंग प्रैक्टिस लगभग छूट जाती है (How to Write Answers). लेकिन यहां इस बात को ध्यान में रखना जरूरी है कि बोर्ड परीक्षा में आपको पेन से ही लिखना पड़ेगा. जानिए बोर्ड परीक्षा में आंसर लिखने के कुछ टिप्स.
बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर कैसे लिखें?
कई स्टूडेंट्स को सही जवाब लिखने के बाद भी मनमुताबिक नंबर नहीं मिलते हैं. उन्हें अपनी गलती का अहसास नहीं होता है और इसीलिए वो उन गलतियों को बार-बार रिपीट करते जाते हैं. जानिए बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रश्नों के उत्तर कैसे लिखें.
1- सबसे पहले अपने लिखने के तरीके पर फोकस करें- आपकी लेखनी साफ होनी चाहिए. आपका लिखा हुआ सबके पढ़ने लायक होना चाहिए. साफ हैंडराइटिंग के एक्सट्रा नंबर बेशक नहीं मिलेंगे. लेकिन अगर एग्जामिनर किसी शब्द को पढ़ नहीं पाया तो उसे नंबर काटने में एक सेकंड भी नहीं लगेगा.
2- बोर्ड का पेपर साफ रखें- कई स्टूडेंट्स आंसर तो सही लिखते हैं, लेकिन फेयर शीट को ही रफ कॉपी की तरह इस्तेमाल कर बैठते हैं. इससे नंबर कटने का रिस्क रहता है. आंसर शीट को हमेशा साफ-सुथरा रखें. अगर आपको उसी शीट पर रफ वर्क करना है तो साइड में लाइन खींचकर पार्टिशन कर लें.
3- पेपर में सिंबल बनाना- आप चाहे जिस धर्म के हों, जिन भी देवी-देवता या शक्ति को मानते हों, उनका जिक्र अपने पेपर में नहीं करना चाहिए. पेपर में किसी भी प्रकार का चिन्ह न बनाएं. पेपर चेक करने वालों को शक होता है कि आप उन्हें अपने बारे में बताने की कोशिश कर रहे हैं. यह नियमों के खिलाफ है.
4- उत्तर को अलग-अलग हेडिंग में बांट दें- आंसर को एक फॉर्मेट में लिखने से कंफ्यूजन कम होता है और पढ़ने वाले के लिए भी उसे समझना आसान रहता है. आप आंसर को कई हिस्सों में बांट सकते हैं- हेडिंग और सब हेडिंग लिखने के बाद उत्तर को पॉइंट्स में लिखें.
5- अगर किसी भी उत्तर में डायग्राम है तो उसे अच्छी तरह से बनाएं. डायग्राम को नाम देने के साथ ही सभी पार्ट्स को भी लेबल करें. आप उत्तर को टेबल बनाकर भी लिख सकते हैं. ऊपर बताए गए पैटर्न से पेपर लिखने पर हर विषय में अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हैं.
First Published :
January 21, 2025, 07:01 IST