नई दिल्लीः बजट 2025 में मोदी सरकार ने पहली बार मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश करते हुए 12 लाख तक की सालाना कमाई को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया है। यानि अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। अभी तक यह सीमा केवल 7 लाख रुपये ही थी। इसमें लगभग दो गुना बढ़ोत्तरी कर दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार मोदी सरकार के इस फैसले का असर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।
एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के करीब 72 फीसदी लोग खुद को मध्यम वर्ग मानते हैं। ऐसे में मोदी सरकार का यह ऐलान दिल्ली वालों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है। दिल्ली में मध्यम वर्ग के नौकरी पेशा लोग ज्यादा रहते हैं। ऐसे में बजट में किए गए इस बड़े ऐलान का भाजपा को फायदा हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार मोदी सरकार ने पहली बार मध्यम वर्ग के लिए इतना बड़ा ऐलान किया है। अभी तक अक्सर मध्यम वर्ग की यह शिकायत रहती थी कि उनके लिए कोई सरकार कुछ भी बड़ा ऐलान नहीं करती। मगर इस बार सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए अपने खजाना खोल दिया है।
5 फरवरी को है दिल्ली में चुनाव
आज 1 फरवरी को बजट जारी होने से पहले ही आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से पहले ही यह सुनिश्चित कराने को कहा था कि 1 फरवरी को पेश होने वाला देश का बजट ऐसा न हो कि जो दिल्ली के वोटरों को प्रभावित कर सके। इस ऐलान के बाद विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गई है। उन्हें आशंका है कि मिडिल-क्लास के लिए मोदी सरकार के इस ऐलान का असर दिल्ली के विधानसभा चुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं पर पड़ सकता है। मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में 12 लाख तक की कमाई को टैक्स फ्री करने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने डिलीवरी ब्वॉयज की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी बीमा का ऐलान किया है। दिल्ली एनसीआर समेत देश भर में करीब 1 करोड़ लोगों को इसका फायदा होने की उम्मीद है। दिल्ली में भी डिलीवरी ब्वॉयज की संख्या काफी है। इसका भी दिल्ली के विधान सभा चुनाव पर असर पड़ सकता है।