Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 01, 2025, 15:01 IST
Special Drink aft Dinner: खाना खाने के बाद इन दो स्पेशल ड्रिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्वाद में यह काफी चटपटे और जायकेदार होते हैं. यह ना सिर्फ आपके मुंह का स्वाद बदल देगा बल्कि कई बीमारियों से भी राहत दिला...और पढ़ें
चटपटेदार जायके से भरा है यह स्पेशल ड्रिंक
हाइलाइट्स
- शहद और नींबू के साथ काली मिर्च का सेवन करें.
- दूध में अदरक और काली मिर्च मिलाकर पीएं.
- यह ड्रिंक पाचन सुधारता और वजन घटाने में मदद करता है.
जमुई. खाना खाने के बाद लोग आफ्टर ड्रिंक या मीठा खाने के शौकीन होते हैं. अगर आप भी खाना खाने के बाद ड्रिंक पीने के शौकीन हैं तथा कोल्ड ड्रिंक सहित कई अलग-अलग पेय पदार्थ का सेवन करते हैं, तो आप उनकी जगह काली मिर्च से तैयार होने वाले इन दो स्पेशल ड्रिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्वाद में यह काफी चटपटे और जायकेदार होते हैं. यह आपके मुंह के स्वाद को तो बदल ही देंगे.
साथ ही इसमें कई प्रकार के ऐसे फायदे भी हैं, जो आपके शरीर को फायदे पहुंचाएंगे. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रास बिहारी तिवारी बताते हैं कि काली मिर्च में कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि काली मिर्च केवल एक मसाला ही नहीं, बल्कि यह आयुर्वेद की एक बेहतरीन औषधि भी है.
काली मिर्च और शहद से बनाएं यह स्पेशल ड्रिंक
आयुष चिकित्सक ने बताया कि आप काली मिर्च और शहद से एक स्पेशल ड्रिंक बना सकते हैं. इसके लिए एक कप गर्म पानी लेकर उसमें आधी चम्मच काली मिर्च का पाउडर मिला लें, फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स करें और खाना खाने के बाद इसका सेवन करें. उन्होंने बताया कि यह पाचन को सुधारता है तथा सर्दी जुकाम से राहत देता है. इतना ही नहीं अगर आप काली मिर्च और शहद का यह स्पेशल ड्रिंक का प्रतिदिन सेवन करते हैं, तो यह वजन घटाने में भी मदद करता है. उन्होंने बताया कि काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो पाचन को सुधारने में तथा वजन को कम करने में मदद करते हैं.
सोने से पहले जरूर पीएं काली मिर्च का यह दूध
आयुष चिकित्सक ने बताया कि सोने से पहले आप काली मिर्च का स्पेशल दूध का सेवन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक पैन में दूध को गर्म कर उसमें आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर और एक चम्मच अदरक का पेस्ट डालें. इसे अच्छे से मिला कर इसे 1 मिनट तक उबलने दें. आप चाहे तो इसमें दालचीनी डाल सकते हैं. फिर इसे उतार लें तथा कप में छान कर इस में एक चम्मच शहद मिला दें. इसके बाद इसका सेवन करें. यह ड्रिंक आपके पाचन को बढ़ाएगा तथा शरीर को गर्म रखने में मदद करता है. अगर आप भी खाना खाने के बाद आफ्टर ड्रिंक पीने के शौकीन है, तब आप कुछ नया और मजेदार जायका ट्राय कर सकते हैं तथा काली मिर्च से बनाने वाले यह दो स्पेशल ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि, वास्तु टिप्स और हेल्थ बेनिफिट की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
First Published :
February 01, 2025, 15:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.