Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 10:43 IST
सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल की परीक्षा का परिणाम जनवरी के अंत या फरवरी के शुरुआती दिनों आने की संभावना है. आपको बता दें कि इस सीईटी का रिजल्ट आने के बाद ही कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
सीकर:- राजस्थान में सीईटी परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कुछ दिनों में इस परीक्षा का परिणाम आने वाला है. आपको बता दें कि सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल की परीक्षा 22, 23, 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी. ऐसे में, सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल की परीक्षा का परिणाम जनवरी के अंत या फरवरी के शुरुआती दिनों आने की संभावना है. आपको बता दें कि इस सीईटी का रिजल्ट आने के बाद ही कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी!
सीईटी पात्रता परीक्षा के रिजल्ट के बाद कांस्टेबल प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा इस भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इससे युवाओं के लिए पुलिस भर्तियों में अवसर और बढ़ेंगे. राजस्थान के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में युवा राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. अब सीईटी एग्जाम के बाद अभ्यर्थी दिन-रात कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं.
9000 हजार पदों पर हो सकती है परीक्षा
अभी फिलहाल यह भर्ती परीक्षा 5500 पदों पर होगी. लेकिन, गृह विभाग ने वित्त विभाग को इस भर्ती परीक्षा में पद बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव लिखा है. प्रस्ताव में 9000 हजार पदों के लिए स्वीकृति मांगी गई है. अगर वित्त विभाग 9000 पदों पर भर्ती की मंजूरी देता है, तो पुलिस विभाग की ओर से 9000 पदों की भर्ती विज्ञप्ति निकाली जाएगी. गृह विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के बारे में 3500 पदों को बढ़ाने की सिफारिश की गई है.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan AQI Level: राजस्थान की हवा ने किया जीना मुश्किल, इस शहर में प्रदूषण का सबसे ज्यादा कहर
पद बढ़ाने के पीछे ये है वजह
गृह विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में आरएसी बटालियन के लिए 3000 पदों की आवश्यकता बताई गई है. राजस्थान बजट भाषण में तीन बटालियनों की घोषणा की गई थी. एक बटालियन में सिपाही से लेकर कमांडेट तक के करीब एक हजार पद होते हैं. ऐसे में तीन बटालियनों के लिए कुल 3000 हजार पदों की आवश्यकता बताई गई है. महिला सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से 500 पेट्रोलिंग टीमों के गठन का ऐलान किया गया था. हर टीम में चार सिपाही नियुक्त करने हैं. ऐसे में 2000 पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 10:43 IST