Chai Pe Shayari: 'धड़कता हो दिल सीने में, यार ऐसा हो जो मना न करे भरी गर्मी में चाय पीने से', नमकीन-बिस्‍किट की कमी महसूस नहीं होने देगी चाय पर शायरी, Tea Lovers के लिए है मस्‍ट...

2 days ago 1

Chai Shayari For Lover successful Hindi: सुबह की शुरुआत गर्मागर्म चाय के प्याले (Tea Lover) के साथ हो तो पूरा दिन बन जाता है. ये चाय ही तो है जो अपनों को अपनों से जोड़ती है. दोस्ती के न जाने कितने किस्से, कितनी यादें उन्हीं नुक्कड़ों पर तो बनती बिगड़ती हैं जहां चाय के प्याले (Funny chai kavita hindi) बंटते चले जाते हैं. चाय का गर्मागर्म एक प्याला (Ek Pyala Chai)  न जाने कितने गिले शिकवे मिटाकर दोस्ती को मजबूत करता है और मोहब्बत की बात भी तो इसी प्याले के नाम से होती है. इस लेख में चाय के दीवानों यानी Chai Lover और चाय पर शायरी (Chai Shayari) शेयर की है.

Tea Shayari In Hindi: लेट्स हेव ए कप ऑफ टी- ये जुमला दिल की हर गिरह को खोल देता है. फिर शेरों शायरी की दुनिया भला ही इस चाय की गर्माहट को कैसे मिस करती. एक गर्म चाय की प्याली और साथ में पिलाने वाली और कुछ शायरी हो तो माहौल यादगार बन जाता है. ऐसे मौके आपके सामने भी आते हैं लेकिन काफिया न मिला पाने की वजह से आप शायरी (Shayari) सुनाने से महरूम रह जाते हैं. तो यहां मौजूद हैं कुछ ऐसी शायरियां जो चाय के प्याले को और दिलचस्प बना देंगी. इनमें से कुछ शेर सोशल मीडिया पर जमकर साझा किए जा रहे हैं.

तो हो जाए जरा चाय पर शायरी (Tea Lover Shayari, Status, Quotes and Images)  

एक गिलासी, दो गिलासी, तीन गिलासी चार

आज पैसे घर भू आया, तू चाय पिला दे यार...

शायर : नया नया चाय प्रेमी

p12f0d5o

अरे कभी खुद के लिए भी जिया करो

कोई दे या न दे बना कर तुमको

चाय तो तुम बस अपने हाथ से बनाकर पिया करो

शायर : कोई अज्ञात चाय का दीवाना

2am37gcg

मेरी जिंदगी की सुबह, शाम या कोई भी रात हो

एक प्‍याली चाय हो और दूसरा तुम्‍हारा साथ हो

शायर : अज्ञात बिछड़ा चाय प्रेमी

ntt2p858

मैं जानता नहीं बदलना, मौसम की तरह

मैंने तुम्हें चाहा है सुबह की चाय की तरह

शायर : कोई अज्ञात, जिसे चाय से बहुत प्‍यार है

c4ommavo

जीने का मजा है इश्‍क करने में

पर असली मजा तो तब है

जब प्‍यार ऐसा मिले

जो झिझक न करे भरी गर्मी में चाय पीने में

शायर : कोई अज्ञात चाय का चासड़ू

rj8e37po

मिलो न कभी चाय पर, वही पुराने किस्से सुनेंगे

तुम बस बोलती रहना, हम खामोश होकर चुस्कियों में सुनेंगे

शायर : कोई अज्ञात चाय का दीवाना

humh5g8

असली दीवाना तो वो है जो कहे

'गर्मी की ऐसी कि तैसी, भाई तू बस चाए पिला मलाई मार कर'

शायर : कोई अज्ञात चाय का दीवाना

h9n8a7co

न चांद ला सकता हूं, न तारे तोड़ सकता हूं

जमीन से जुड़ा आशिक हूं यार तुम्हारे लिए चाय बना सकता हूं

शायर : कोई अज्ञात चाय का दीवाना

3t0jrod8

अपनी अपनी आदत होती है मेरे दोस्‍त

वो आज भी बेवफा है, और हम भरी गर्मी में चाय से वफा निभा रहे हैं

शायर : कोई अज्ञात, जिसे चाय से बहुत प्‍यार है

uv408d08 अपने दोस्‍तों से ये तस्‍वीरें और वॉलपेपर शेयर करें और हमें कमेंंट बॉक्‍स में बताएं कि आपकी टी पार्टी कैसी रही...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article