Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 09:21 IST
Nitish Kumar Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार आज अररिया में 159.15 करोड़ की कुल 404 योजनाओं का उद्घाटन और 145.50 करोड़ की 45 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री जिले में कुल 448 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार...और पढ़ें
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. सीएम नीतीश बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर वहां के विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ कई सौगातें भी दे रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के अररिया जिले में प्रगति यात्रा पर रहेंगे. जानकारी के अनुसार आज सीएम नीतीश कुमार अररिया जिले को 304 करोड़ 65 लाख की सौगात देंगे. इस दौरान सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार आज अररिया में 159.15 करोड़ की कुल 404 योजनाओं का उद्घाटन और 145.50 करोड़ की 45 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री जिले में कुल 448 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री अररिया में साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अंतर्गत बलुआ तालाब का निरीक्षण और विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक योजनाओं से संबंधित स्टाल का निरीक्षण करेंगे.
सुंदरनाथ धाम भी जाएंगे सीएम नीतीश
वहीं प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार अररिया में +2 राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय अंतर्गत खेल मैदान/नेचर क्लासरूम/रोबोटिक्स लैब का भी जायजा लेंगे. इसके साथ ही सीएम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. वहीं जिला अतंर्गत अन्य विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम सुंदरनाथ धाम भी जाएंगे और वहां पर्यटन के विकास से संबंधित प्रस्तावित योजना का जायजा लेंगे. इस दौरान सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी मौजूद रहेंगे.
किशनगंज को दी 514 करोड़ की सौगात
बता दें, इससे पहले सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को प्रगति यात्रा के दौरान किशनगंज जिले पहुंचे और उन्होंने 514 करोड़ की सौगात सहित कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने संबोधन में कहा कि यहां किशनगंज जिले में सब तरह के काम करा दिए हैं. जनता की मांगों तथा क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज बाईपास (कटहलडांगी से धर्मकाटा चौक तक) का निर्माण होगा. इससे जाम की समस्या हल होगी. वहीं, शहर का विकास एवं विस्तार करने के लिए काम किए जा रहे हैं.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 09:21 IST