CM योगी आदित्यनाथ आज इस मल्टीप्लेक्स में देखेंगे 'द साबरमती रिपोर्ट फिल्म', यूपी में भी हो सकती है टैक्स फ्री
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज द साबरमती रिपोर्ट फील देखेंगे मुख्यमंत्री के लिए फीनिक्स प्लासिया मॉल में विशेष शो शो रखा गया है विक्रांत मेसी अभिनेत यह फिल्म 2002 के साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड से जुड़ी है
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने जाएंगे. मुख्यमंत्री के लिए फिनिक्स पलासियो मॉल में साढ़े 11 बजे फिल्म का स्पेशल शो रखा गया है. मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट के मंत्री और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो सकती है. बता दें कि फिल्म के अभिनेता विक्रांत मेसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की थी. इस दौरान उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी.
गौरतलब है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमा हालों में रिलीज़ हुई है. यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है, जिसके बाद गुजरात के गोधरा में दंगा भड़क गया था. यह फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवादों में भी रही. फिल्म का विरोध भी किया गया. इतना ही नहीं फिल्म के एक्टर विक्रांत मेसी ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकियां मिल रही है.
Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 07:52 IST