Last Updated:February 04, 2025, 11:08 IST
Eknath Shinde News: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पिछले कुछ दिनों से चल रही नाराजगी की चर्चाओं पर सफाई दी है. शिंदे बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ कई अहम बैठकों मे शामिल नहीं हुए हैं. उन्होंन...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एकनाथ शिंदे ने नाराजगी की चर्चाओं को खारिज किया.
- डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा- पद आते-जाते रहते हैं.
- बोले- कोई काम नहीं रुकने दूंगा बहनों.
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद राज्य में महायुति सरकार दोबारा सत्ता में आई और एकनाथ शिंदे की जगह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया गया. देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही एकनाथ शिंदे के नाखुश होने की चर्चा चल रही है. शिंदे ने पिछली कुछ कैबिनेट बैठकों का भी बहिष्कार किया हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि शिंदे अपनी अनुपस्थिति के जरिए यह संदेश दे रहे हैं कि महायुति के कामकाज से नाखुश हैं. अब शिंदे ने इन सब बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे नाराज नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद नहीं मिलने पर भी टिप्पणी की.
मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे असंतोष के बारे में पूछे जाने पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह संतुष्ट है. पद आते-जाते रहते हैं. पद ऊपर-नीचे होते रहते हैं. इस बार वह राज्य की प्यारी बहनों के प्रिय भाई कहलाए. एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनका मानना है कि यह पद मेरे लिए सबसे बड़ा पद है. यहां तक कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद से भी बड़ा.
शिंदे ने कहा- चिंता मत करो
शिंदे ने आगे कहा कि चिंता मत करो. आपका प्रिय भाई आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय संभाल रहा है. इस परियोजना को कोई नहीं रोक सकता. शिंदे ने इस अवसर पर यह भी कहा कि वह जो कहते हैं, वह करते हैं. वह महाराष्ट्र में सभी रुकी हुई परियोजनाएं पटरी पर लाना चाहते हैं.
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले महायुति के सभी नेता कह रहे थे कि चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. हालांकि चुनाव नतीजों के बाद भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके चलते एकनाथ शिंदे की जगह भाजपा कोटे से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री का पद मिला. इसके अलावा, एकनाथ शिंदे को मंत्रिमंडल में विभागों के आवंटन में भी बहुत अहम स्थान नहीं मिला. अब शिंदे की पार्टी के कई नेताओं को पालक मंत्री का पद भी नहीं मिला है. कहा जा रहा है कि इन सभी घटनाक्रमों ने एकनाथ शिंदे और फडणवीस के बीच टकराव को जन्म दे दिया है. यही कारण है कि एकनाथ शिंदे कैबिनेट की बैठकों से अनुपस्थित बताए जाते हैं. अब शिंदे ने खुद इस सारी नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी है.
First Published :
February 04, 2025, 11:08 IST
CM से भी बड़ा है ये पद... नाराजगी की चर्चा के बीच एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान