Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 09:07 IST
CUET Exam: अब आपके बोर्ड एग्जाम की ग्रेड यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए काम नहीं आएगी. बल्कि सीयूईटी (CUET) एग्जाम में हासिल की गई रैंक ही आपको अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी दिला सकती है. इस एग्जाम को नेशनल टेस्ट...और पढ़ें
मुखर्जी नगर स्थित मानसरोवर लॉ सेंटर एंड बेस्ट ज्यूडिशरी कोचिंग की एक्सपर्ट
दिल्ली: अगर आप अपनी मनपसंद किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का सपना देख रहे हैं तो इसके लिए आपको अभी से ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी (CUET) की तैयारी में जुट जाना चाहिए. क्योंकि अब आपके बोर्ड एग्जाम की ग्रेड यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए काम नहीं आएगी. बल्कि सीयूईटी एग्जाम में हासिल की गई. रैंक ही आपको अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी दिला सकती है.
मनपसंद यूनिवर्सिटी में लें दाखिला
आखिर क्या है सीईटी एक्जाम और कैसे करें इसकी तैयारी. यही जानने के लिए लोकल 18 की टीम ने दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित मानसरोवर लॉ सेंटर एंड बेस्ट ज्यूडिशरी कोचिंग की एक्सपर्ट स्निग्धा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आपको पोस्टग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट दोनों स्तर पर आपके मनपसंद यूनिवर्सिटी दिलाने में मदद करता है.
अगर आप किसी भी प्रोफेशनल कोर्स को करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन के बाद इस टेस्ट को देना होता है. अगर आप 12वीं के बाद अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी चुनना चाहते हैं तो भी आपको यह एग्जाम देना होगा. इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करती है. इस परीक्षा का नोटिफिकेशन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ही जारी किया जाता है.
परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी
ऐसे में छात्र-छात्राएं यहां से जारी होने वाली नोटिफिकेशन पर भी अपना ध्यान बनाए रखें और जैसे ही जारी हो उस नोटिफिकेशन को भर दें. अभी फिलहाल अंडरग्रैजुएट का कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है, लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की जारी हो गई है, जिसका एग्जाम मार्च में होगा.
इस तरह करें तैयारी
मानसरोवर लॉ सेंटर एंड बेस्ट ज्यूडिशरी कोचिंग की एक्सपर्ट स्निग्धा ने बताया कि अगर आप कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को क्रैक करना चाहते हैं और चाहते हैं कि अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी तो कम से कम इस परीक्षा में 6 महीने दें. क्योंकि इसमें स्कोरिंग रैंक काफी महत्वपूर्ण है. इसी के आधार पर आपको टॉप यूनिवर्सिटी मिलेगी. इसके तहत आपको गणित, इंग्लिश, जीके और रीजनिंग पर ज्यादा ध्यान देना होगा और तो और मॉक टेस्ट भी बीच-बीच में देते रहें जितना ज्यादा मॉक टेस्ट देंगे उतना आपकी तैयारी मजबूत होगी.
इसके लिए लिखने की स्पीड बना लें और पिछले कई सालों के पेपर बुक स्टोर से खरीदें और न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालें. यूट्यूब या 10 तरह की किताबों से पढ़ने की बजाय स्पेसिफिक किताबों से पढ़ाई करें, जितना कम किताबों से तैयारी करेंगे. उतना आपका कांसेप्ट क्लियर होता जाएगा.
7 घंटे की पढ़ाई है जरूरी
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करना होगा कि आपको किस दिन किस सब्जेक्ट पर फोकस करना है. 6 महीने पहले इसकी तैयारी शुरू कर दें और रोजाना 7 घंटे कम से कम इसकी पढ़ाई करें. आप चाहें तो किसी कोचिंग सेंटर का भी सहारा ले सकते हैं. वहां से भी आपको किताबें उपलब्ध करा दी जाएंगी, जिसके जरिए आप तैयारी कर सकते हैं. तैयारी के दौरान 6 दिन पढ़ाई करें और हफ्ते का एक दिन आराम के लिए निकालें. इससे आपको पढ़ाई बोझ नहीं लगेगा आपकी तैयारी अच्छी होगी.
First Published :
January 24, 2025, 09:07 IST