Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 12:22 IST
Kota News : कोटा के एमबीएस अस्पताल में दो महिला कर्मचारियों से रिश्वत में 'अस्मत' मांगने का केस सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने यह आरोप उनको डील करने वाले ठेकेदार पर लगाया है. महिला कर्मचारियों के इन आरोपों के ...और पढ़ें
कोटा. कोटा में रिश्वत के तौर पर दो महिला कर्मचारियों से कथित तौर पर अस्मत की डिमांड करने का बड़ा मामला सामने आया है. यह मामला कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल से जुड़ा है. अस्मत की डिमांड की घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं यह पूरा केस जबर्दस्त चर्चा का विषय भी बन गया है. मामले में उबाल आता देखकर अस्पताल अधीक्षक ने इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.
जानकारी के अनुसार एमबीएस अस्पताल में कार्यरत दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने ठेकेदार पर अस्मत की डिमांड करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिलाओं का कहना था कि वे अस्पताल में बतौर सुरक्षा कर्मचारी काम कर रही हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनको बार-बार ड्यूटी से हटाया जा रहा है. आवश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. उनसे ड्यूटी के बदले अस्मत की डिमांड की जा रही है.
अस्पताल में बरपा जबर्दस्त हंगामा
महिलाओं का आरोप है कि उन पर ठेकेदार को खुश करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इस मामले को लेकर गुरुवार को महिलाओं ने अस्पताल में जबर्दस्त हंगामा कर दिया. इससे अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. पहले तो महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे अपने आरोपों पर अडिग रही. पीड़ित महिला कर्मचारियों ने अस्पताल अधीक्षक से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
मामले के तूल पकड़ने पर बाद में अस्पताल अधीक्षक ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठन किया है. अब यह कमेटी पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ठेकेदार सहित सुरक्षा गार्ड इंचार्ज ने महिला कर्मचारियों की ओर से लगाए गए अस्मत की डिमांड के आरोपों को निराधार बताया है. बहरहाल यह केस अस्पताल प्रशासन समेत मेडिकल विभाग में गरमाया हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 12:22 IST