Last Updated:January 24, 2025, 12:25 IST
Maharastra Politics: महाराष्ट्र में 'ऑपरेशन टाइगर' की चर्चा है, उदय सामंत ने दावा किया कि उद्धव गुट और कांग्रेस के कई विधायक और सांसद शिवसेना में शामिल होंगे. हालांकि उद्धव गुट और कांग्रेस के नेताओं ने इस दावे ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र में 'ऑपरेशन टाइगर' की चर्चा तेज.
- उदय सामंत का दावा, कई विधायक शिवसेना में शामिल होंगे.
- उद्धव गुट और कांग्रेस ने दावे को खारिज किया.
मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार सियासी उबाल शुरू है. महाराष्ट्र में राजनीतिक गलियारों में ‘ऑपरेशन टाइगर’ की चर्चा है. महाराष्ट्र में कोई बड़ी राजनीतिक हलचल होने वाली है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत के दावे के बाद पूरे महाराष्ट्र में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है. उद्धव गुट और कांग्रेस से कई विधायक और सांसद शिवसेना में शामिल होने वाले हैं.
उदय सामंत ने दावा किया है कि नेताओं के शामिल होने का सिलसिला बहुत जल्द शुरू होगा. हालांकि हाला की इस मुद्दे पर उद्धव गुट और कांग्रेस दोनो ने साफ कहा है कि कोई भी विधायक और सांसद कही नहीं जा रहा है. उदय सामंत ने आगे कहा कि बालासाहेब के बारे में जो अच्छा बोलेगा उसका हम समर्थन करेंगे. कल रत्नागिरी में जो मेरा कार्यक्रम है, वहां के यूबीटी के 90 प्रतिशत पदाधिकारी हमारे साथ काम करने के लिए एकनाथ शिंदे साहब का नेतृत्व स्वीकार कर रहे हैं और रत्नागिरी के 2-3 पूर्व विधायक भी हमारे साथ आएंगे. उनकी चर्चा होगी माननीय एकनाथ शिंदे साहेब के साथ और बाद में वो आएंगे.
उदय सामंत के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 महीने में महाराष्ट्र कांग्रेस और उद्धव शिवसेना के कुछ बड़े नेता महायुति में शामिल होने जा रहे हैं. उदय सामंत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे शिवसेना के चार विधायक और कांग्रेस के पांच विधायक महायुती में आने वाले हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे के तीन सांसद भी NDA का हिस्सा बनने वाले हैं. हालांकि उदय सामंत ने विधायकों और सांसदों का नाम नहीं बताया.
राजन साल्वी शिंदे गुट में हो सकती हैं शामिल
शिवसेना के वरिष्ठ पूर्व विधायक राजन साल्वी शुक्रवार को रत्नागिरी में शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में साल्वी राजापुर विधानसभा क्षेत्र से शिंदे सेना के उम्मीदवार किरण सामंत से हार गए थे. साल्वी ने चुनाव के दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेताओं पर उनके खिलाफ काम करने का आरोप लगाया था.
इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) को चेतावनी दी कि अगर वह उनकी पार्टी और महायुति की आलोचना करना बंद नहीं करती है, तो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के पास मौजूदा 20 में से केवल दो विधायक ही बचेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में शिवसेना (UBT) को करारा जवाब दिया था और अब उनके लिए आत्ममंथन करने का समय आ गया है.
First Published :
January 24, 2025, 12:25 IST
महाराष्ट्र में 'ऑपरेशन टाइगर'! क्या दरकेगी उद्धव की सेना? उदय सामंत का दावा