Last Updated:January 24, 2025, 12:19 IST
Madhya Pradesh News: भोपाल में आजकल काफी बिजली गायब रह रही है. अब एक बार फिर यहां के लोगों के लिए बुरी खबर है. आज कई इलाकों में अंधेरा छा जाएगा. आइए जानते हैं आखिर मध्य प्रदेश की राजधानी क्यों अंधेरे में डूबने ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भोपाल के 40 से अधिक क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी.
- मेंटेनेंस के कारण बिजली कटौती की जाएगी.
- सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में कटौती होगी.
भोपाल: भोपालवालों के लिए यह बेहद काम की खबर है. आज फिर कई इलाकों में अंधेरा छा जाएगा. दरअसल, शहर और इसके आसपास के करीब 40 से अधिक कॉलोनियों में आधे से लेकर सात घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी. इसलिए आप अपने सभी जरूरी काम पहले ही निपटा लें. आइए जानते हैं आखिर मध्य प्रदेश की राजधानी क्यों अंधेरे में डूबने वाली है…
इस वजह से बिजली रहेगी नदारद
बताया जा रहा है कि 40 से अधिक इलाकों में बिजली कर्मचारी मेंटेनेंस का काम करेंगे, इसकी वजह से इन क्षेत्रों की बत्ती गुल रहेगी. बता दें, जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी, उनमें पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, ज्ञान गंगा स्कूल, सेज माइल स्टोन , चंद्रिका नगर, गुजराती कॉलोनी से लेकर रोहित नगर, फॉर्च्यून ग्लोरी, ओल्ड मिनाल, शॉपिंग मॉल, चाणक्यपुरी, दुर्गेश विहार, नर्मदा वैली, सांई स्पर्श-2, 11 मील और जैसे कई बड़े इलाकों के नाम शामिल हैं.
इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर
सुबह नौ से साढ़े नौ बजे तक चंद्रिका नगर, गुजराती कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी. सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक रोहित नगर, फॉर्च्यून ग्लोरी, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी.
दीपड़ी से लेकर…
दीपड़ी, समरधा टोला, रिदम पार्क, सिग्नेचर एस-9, सीहोर नाका, पाठक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, सेवा सदन एवं आसपास के इलाकों में कटौती की जाएगी. सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निर्मल नगर, रिगल कलश, नर्मदा वैली, सांई स्पर्श-2, 11 मिल एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी.
यहां से भी गुल रहेगी बिजली
राजेंद्र नगर, करारिया, हरसिद्धी कैंपस, द्वारका नगर, कृष्णा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कटौती की जाएगी. वहीं सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक ओल्ड मिनाल, शॉपिंग मॉल, चाणक्यपुरी, दुर्गेश विहार, जेके रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में कटौती की जाएगी. इसके अलावा दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, ज्ञान गंगा स्कूल, सेज माइल स्टोन और आसपास के क्षेत्रों में कटौती की जाएगी.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 12:19 IST
भोपालवालों! आज जल्दी निपटा लो सभी जरूरी काम, लंबे टाइम तक नहीं आने वाली बिजली