Last Updated:January 26, 2025, 12:01 IST
Milind Gaba Performance: पंजाबी सिंगर और 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' फेम मिलिंद गाबा ने एटा महोत्सव 2025 में परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी मंच पर रखे साउंड सिस्टम यानी लाउड स्पीकर में धुआं उठने लगा और उसमें आग लग गई.
मुंबई. ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने बीती रात ‘एटा महोत्सव 2025’ में गाने के लिए गए थे. लेकिन शो में एक हादसा हो गया, जिसकी वजह से मिलिंद को 10 मिनट बाद ही मच से उतारना पड़ा और वह इवेंट से चले गए. दरअसल, एटा महोत्सव के स्टेज पर मिलिंद को गाते हुए 10 ही मिनट हुए थे कि वहां लगे साउंड सिस्टम में आग लगने गई. मिलिंद को सुनने और देखने के लिए हजारों की भीड़ इस इवेंट में शामिल हुई थी. लेकिन इस हादसे उनकी एक्साइटमेंट पर पानी फेर दिया.
मिलिंद गाबा को एटा महोत्सव में शाम को 7 बजे पहुंचना था. लेकिन वह 3 घंटे की देरी से पहुंचे. पंजाबी नाइट इवेंट में तकनीकी दिक्कत के चलते मिलिंद गाबा की परफॉर्मेंस रोकनी पड़ी. उन्होंने 4-5 ही गाने गाए थे कि साउंड सिस्टम से धुआं उठने लगा और आग लग गई और उन्हें मंच छोड़ने पड़े. एटा महोत्सव में जस्सी गिल भी हिस्सा लेंगे.
बता दें, मिलिंद गाबा बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. उन्होंने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया था. शो में उनकी दोस्ती अक्षरा सिंह से हुई. दोनों साथ मिलकर कई टास्क किए. साथ ही कई गाने भी गाए. शो से बाहर आने के बाद अक्षरा और मिलिंद ने एक म्यूजिक में एल्बम में साथ काम किया था.
मिलिंद गाबा का पिछले साल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक म्यूजिक कंपनी में लड़ाई करते दिखे थे. उनपर शराब के नशे में होकर तोड़फोड़ करने के आरोप लगे थे. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. लेकिन इसमें उनका चेहरा साफ नहीं दिखा. न्यूज 18 इसकी पुष्टि भी नहीं करता है.
मिलिंद गाबा ‘बिग बॉस ओटीटी’ से 29 दिन में बाहर गए थे. वे म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है. उनके कुछ लोकप्रिय गानों में ‘नजर लग जाएगी’, ‘यार मोड़ दो’ और ‘मैं तेरी हो गई’ शामिल हैं. बतौर एक्टर उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘स्टुपिड 7’ से डेब्यू किया था.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 26, 2025, 12:01 IST
Etah Mahotsav: स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे मिलिंद गाबा, साउंड सिस्टम में लगी आग