Gold Price: शेयर बाजार अपने लाखों निवेशकों को झटके पर झटके दिए जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर सोना पिछले साल बंपर रिटर्न देने के बाद इस साल भी निवेशकों को मालामाल कर रहा है। आपको बता दें कि इस साल अब तक सोना 6500 रुपये से अधिक महंगा हो चुका है। साल 2025 में अबतक सोने ने अपने निवेशकों को 8.29% का रिटर्न दे चुका है। 2024 में भी सोना ने अपने निवेशकों को 21% का बंपर रिटर्न दिया था। आपको बता दें कि 1 जनवरी, 2024 को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 65,220 रुपये थी जो 30 दिसंबर, 2024 को बढ़कर 78,440 रुपये हो गई। इस तरह सोने ने बंपर रिटर्न दिया। कमोडिटी और सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में जारी यह रैली यहीं रुकने वाली नहीं है। अभी दिवाली तक नया रिकॉर्ड बनता दिखाई देगा।
घरेलू बाजार में 86 हजार के पार निकला सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के हेड अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि 3 फरवरी को सोने ने पिछले साभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2830 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छुआ। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड 83,721 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अगर दिल्ली के सर्राफा बाजार में देखें तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 86,232 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची। यह अब तक का सबसे ऊंचा भाव है। यह तेजी आगे भी जारी रहेगी।
धनतेरस और दिवाली तक कहां होगा सोना?
अनुज गुप्ता बताते हैं कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं, मुद्रास्फीति का दबाव और रुपये का लगातार गिरने से सोने में तेजी बनी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य की बात करें तो शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव आ सकता है लेकिन लंबी अवधि में तेजी बनी रहेगी। मेरा अनुमान है कि धनतेरस और दिवाली तक एमसीएक्स पर सोना 87,000 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छु सकता है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम आसानी से पहुंच जाएगी।