Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 13:36 IST
Noida News: यूपी के नोएडा में स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर के अचानक बंद हो जाने के बाद से मालिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. छात्रों के माता-पिता ने फीस वापस नहीं करने का आरोप लगाया था. अब संस्थान के 300 अकाउंट...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- FIITJEE कोचिंग सेंटर के मालिक पर केस दर्ज.
- नोएडा पुलिस ने 300 से ज्यादा खाते सीज करने की तैयारी की.
- मालिक दिनेश गोयल समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज.
नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से में FIITJEE कोचिंग सेंटर के मालिक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नोएडा पुलिस ने मालिक दिनेश गोयल समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच में पुलिस को संस्थान के 300 से ज्यादा खाते होने की जानकारी मिली है. जिन्हें सीज करने की तैयारी है. साथ ही प्राइवेट बैंक में एक खाते में 60 लाख की रकम सीज की गई.
थाना सेक्टर 58 पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में FIITJEE के मालिक दिनेश गोयल के बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने तलब किया है. उनके अलावा पुराने 31 टीचर्स के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. मामले में अब तक पुलिस 250 अभिभावकों के बयान दर्ज कर चुकी है. यह जानकारी डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस अब 300 खातों को सीज करने की तैयारी में हैं.
यह भी पढे़ेंः कौन है मनु माल्टा? जिसे स्कूटी समेत उठा ले गई पुलिस, पॉलिटिक्स से लेकर क्राइम कनेक्शन तक खुलेगी सारी कुंडली!
गौरतलब है कि FIITJEE गाजियाबाद के राजनगर वाले सेंटर में बीते दिनों अचानक कई टीचर्स और स्टाफ ने नौकरी छोड़ दी. जिसके बाद अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने कोचिंग सेंटर के बाहर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. उनका आरोप था कि संस्थान के संचालकों ने बच्चों से फीस ले ली है. जबकि कोचिंग सेंटर अचानक से बंद कर दिया है. साथ ही अब फीस वापस नहीं की जा रही है. इसी आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.
मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया था. छात्रों ने माता-पिता ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी. अब तक पुलिस कुछ खातों को सीज करवा चुकी है, साथ ही और भी कई खाते सीज करने की तैयारी की जा रही है. उधर, कोचिंग के मालिक दिनेश गोयल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 13:36 IST
FIITJEE ने लाखों बच्चों से ली करोड़ों की फीस, अब सबका हिसाब निकालेगी पुलिस