Last Updated:February 07, 2025, 06:47 IST
Gold Silver Rate Patna :बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि चीन-अमेरिकी के बीच टैरिफ वॉर के चलते सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट सोना पहली बार 88 हजार के पार नि...और पढ़ें
सोना की खरीदारी करते लोग
हाइलाइट्स
- पटना में सोना 88 हजार के पार पहुंचा।.
- चीन-अमेरिका टैरिफ वॉर से सोना महंगा.
- 24 कैरेट सोना 87,550 रुपये प्रति 10 ग्राम.
पटना. इन दिनों सोना इतना महंगा हो गया है कि आम लोग इसको खरीदने के बारे में भी नहीं सोच सकते हैं. लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है. आज तक कभी भी सोना इतना महंगा नहीं हुआ था. इसके दाम बेकाबू हो गए हैं. पटना सर्राफा बाजार की स्थिति बेहद खराब है. दुकानदार गेट पर टकटकी लगाए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में गोल्ड में इन्वेस्ट करने वालों के मजे हैं. रोज रेत बढ़ने से उनका खूब फायदा हो रहा है.
बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि चीन-अमेरिकी के बीच टैरिफ वॉर के चलते सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट सोना पहली बार 88 हजार के पार निकल गया. 3 फीसदी का जीएसटी जोड़ देने पर इसकी कीमत 87,550 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है.
फिर से गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड
पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 84,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 85,000 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 87,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. आज तक सोना कभी भी इतना महंगा नहीं हुआ है.
22 कैरेट सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आज यह 79,200 रुपये से बढ़कर 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना भी महंगा होकर 66,900 रुपये से बढ़कर 67,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है.
चांदी की अकड़ जारी
चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी चांदी की कीमत 96,000 रुपए प्रति किलो ही है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98,880 रूपये प्रति किलोग्राम वहीं, पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट बिना जीएसटी जोड़े 89,000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी हुआ महंगा
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. आज 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 77,700 रुपये से बढ़कर 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 65,400 रुपये से बढ़कर 65,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
अभी और होगी बढ़ोतरी
पटना सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. दाम ऐसे ही बढ़ते रहेंगे. जल्द ही सोना 90 हजार रूपये के आंकड़े को पार करने की संभावना है. इस साल दिवाली आते आते यह कहीं एक लाख के आंकड़े को ना छू जाए, इस बात का डर सबको सता रहा है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 06:47 IST