Last Updated:February 07, 2025, 09:44 IST
IND vs ENG: भारत ने पहले वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड को हरा तो दिया, लेकिन इस जीत ने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिए. रोहित शर्मा क फॉर्म, विराट कोहली की फिटनेस के साथ-साथ बुमराह की चोट भी टेंशन देती है.
![3 कारण क्यों जीतकर भी खुश नहीं होगा भारत, रात भर करवट बदलते रहें होंगे गंभीर 3 कारण क्यों जीतकर भी खुश नहीं होगा भारत, रात भर करवट बदलते रहें होंगे गंभीर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Heading-2025-02-7b638716e1e8144df272514a3248c0a6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
क्यों जीतकर भी खुश नहीं होगा भारत
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा की खराब फॉर्म चिंता का विषय है.
- कोहली की चोट टीम के लिए चिंता का कारण है.
- बुमराह की फिटनेस भी टीम के लिए समस्या है.
नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को भले ही पहले वनडे में चार विकेट से हरा दिया हो, लेकिन इस जीत से हेड कोच गौतम गंभीर बहुत ज्यादा खुश नहीं होंगे! मैच में ऐसे कई मौके आए, जब भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आई. कई प्लेयर्स ने निराश किया तो कुछ खुद हताश नजर आए. अब सीरीज का दूसरा वनडे नौ फरवरी को कटक में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को अपनी कई गलतियां सुधारनी होंगी. चलिए आपको वो तीन कारण बताते हैं कि क्यों सीरीज में लीड के बावजूद गौतम गंभीर टेंशन में होंगे.
- रोहित शर्मा की फॉर्म
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अपने कप्तान के आउट ऑफ टच होने से भारतीय टीम टेंशन में होगी. नागपुर में हिटमैन की पारी सिर्फ सात गेंद में खत्म हो गई. वह दो रन बनाकर चलते बने. पिछली 16 पारियों में 10.37 की लचर औसत के साथ महज 166 रन बनाने वाले रोहित को खुद समझ नहीं आ रहा कि उनका बल्ला इतने वक्त से खामोश क्यों है?
2. विराट कोहली की इंजरी
दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली का इंजर्ड होना हैरान करता है. शायद ही किसी को याद होगा कि आखिरी बार कोहली खराब फिटनेस के चलते कब मैच नहीं खेल पाए थे. टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि विराट के दाएं घुटने में कल रात समस्या हो गई थी. मैच से पहले भी वह मैदान पर नी बैंड के साथ वॉर्म-अप करते नजर आए थे. देखना होगा कि कोहली की चोट कितनी गंभीर है. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम अपने स्टार बल्लेबाज की इंजरी अफॉर्ड नहीं कर सकती.
3. जसप्रीत बुमराह भी अनफिट
भारतीय टीम पहले ही अपने स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को मिस कर रही है. बुमराह पीठ में ऐंठन के चलते परेशान चल रहे हैं. इस चोट का खामियाजा भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उठाना पड़ा था. आखिरी मैच की दूसरी पारी में बुमराह के बॉलिंग न कर पाने के चलते भारत मैच गंवा बैठा था. तब से वह खेल से बाहर हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम स्कैन के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह मौजूदा सीरीज के तीसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 09:44 IST