Last Updated:February 07, 2025, 07:19 IST
India vs England 1st ODI: शुभमन गिल ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार 87 रन की पारी खेली. मैच के बाद गिल ने कहा कि मैं बस यह जानना चाहता हूं कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं.
!['मैं जानना चाहता हूं कि रोहित...' शतक से चूकने पर क्या बोले गिल? 'मैं जानना चाहता हूं कि रोहित...' शतक से चूकने पर क्या बोले गिल?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/shubman-gill-2025-02-b169745e990cce66c348cbbb46a6ee55.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शतक से चूकने पर क्या बोले शुभमन गिल?
नई दिल्ली. भारत ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हराया. टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत की वनडे सीरीज में यह पहली जीत है. पहले मुकाबले में भारत के लिए शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. भले ही वह शतक से चूक गए लेकिन 96 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. मैच के बाद गिल ने कहा कि मैं बस यह जानना चाहता हूं कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं.
मैं बस पोजिटिव रहने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगा कि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को कुछ तो मदद मिलेगी. उनकी तरफ से अटैक करना एक अच्छा फैसला था. मुझे लगता है कि जब मैं 70 के आसपास बल्लेबाजी कर रहा था, तब मैंने जो पुल मारा, वह मेरा पसंदीदा शॉट था. जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो पिच थोड़ी दोहरी गति वाली थी. हमने विकेट पर चौके से रन बनाने की कोशिश की. मैं बस यह जानना चाहता हूं कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं और फिर जो भी इनपुट मेरे पास है, उसे देना चाहता हूं. उन्होंने मुझे इनपुट देने में संकोच न करने के लिए कहा है.”
19 रन पर जब पहला विकेट गिरा था तब शुभमन गिल ने विकेट पर एंट्री की थी. आते ही उन्होंने अपने पैर जमाने शुरू किए और भारत को अच्छे स्कोर तक लेकर गए. गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट पर 94 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले गए. भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी रविवार को कटक में खेला जाएगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 07:19 IST