Last Updated:February 12, 2025, 11:26 IST
JEE IIT Story: आईआईटी से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को जेईई की एंट्री गेट को पार करना जरूरी होता है. बिना इसे पार किए यहां से पढ़ाई करना मुश्किल है. एक ऐसे लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्हें जेईई मेन की ...और पढ़ें
![JEE में टॉप 1 रैंक, रोजाना करते थे 10-12 घंटे की पढ़ाई, अब इसे पाने का है सपना JEE में टॉप 1 रैंक, रोजाना करते थे 10-12 घंटे की पढ़ाई, अब इसे पाने का है सपना](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/JEE-2025-Arnav-Singh-Top-1-rank-in-JEE-Mains-dream-Admission-in-IIT-Bombay-2025-02-fc35f29d8950acfe99aeefb3ac488433.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
JEE IIT Story: जेईई मेन में हासिल की नंबर 1 रैंक
हाइलाइट्स
- अर्णव सिंह ने जेईई मेन 2025 में टॉप 1 रैंक हासिल की हैं.
- वह रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करते थे.
- अब यहां से पढ़ाई करने का सपना है.
JEE Success Story: अगर आप आईआईटी से पढ़ाई करने की ख्वाहिश रखते हैं, तो जेईई की परीक्षा को पास करना जरूरी होता है. जेईई परीक्षा को आईआईटी का एंट्री गेट भी कहा जाता है. बिना इस गेट को पार किए आईआईटी में दाखिला नहीं ले सकते हैं. हर साल इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इसे पास करने में सफल होते हैं. आज एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोजाना 10-12 घंटे की पढ़ाई करके जेईई मेन की परीक्षा में टॉप 1 रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम अर्णव सिंह है.
जेईई में हासिल की टॉप 1 रैंक
अर्णव सिंह मूल रूप से मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं. उन्होंने जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाले 14 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्हें 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं. अर्णव ने अपनी सफलता का श्रेय रेगुलर स्टडी और अनुशासन को दिया है. उन्होंने रोजाना क्लास के बाद मिले होमवर्क को गंभीरता से पूरा करते थे. इससे न केवल उनकी प्रैक्टिस होती है, बल्कि डाउट्स भी क्लियर हो जाती हैं.
10वीं में मिला 97% अंक
अर्णव ने इससे पहले कक्षा 10वीं में 97% अंक हासिल किए थे. अब उनका पूरा ध्यान जेईई एडवांस्ड की तैयारी पर फोकस है. उनका लक्ष्य आईआईटी मुंबई में दाखिला लेना है, जिसके लिए वे टॉप रैंक हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वह रोजाना 10-12 घंटे अध्ययन करते हैं. उनके पिता एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में मैथेमेटिक्स फैकल्टी के रूप में कार्यरत हैं, जिससे उन्हें निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती रहती है. कई बार उनके डाउट्स भी घर पर ही क्लियर हो जाते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में और अधिक मदद मिलती है.
अब यहां से पढ़ाई करने का है सपना
अर्णव का अब सपना आईआईटी मुंबई में पढ़ाई करने का है और वे इसे साकार करने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. उनका उद्देश्य जेईई एडवांस्ड में भी टॉप रैंक प्राप्त करना है ताकि वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें.
ये भी पढ़ें…
SAIL में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 250000 है मंथली सैलरी
First Published :
February 12, 2025, 11:26 IST