Live : माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में स्नान जारी, कैसे हैं इंतजाम? पॉइंट्स में समझिए

4 hours ago 1

त्रिवेणी के तट पर माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ रहा है. मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी गई है और प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. श्रद्धालु गंगा तट पर डुबकी लगा रहे हैं. माघी पूर्णिमा पर 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान है. आज श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास भी पूरा होगा.

महाकुंभ का आज  31वां दिन है और यह पाँचवां पवित्र स्नान है. प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखा जा सके.

पुलिस आयुक्त ने आमजन से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना अथवा अफवाह न फैलाएं. उन्होंने कहा कि यातायात संबंधी जो भी चुनौती आयी है उसका हम लोगों ने अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर एवं अथक प्रयास करके सभी समस्याओं का निस्तारण किया है.

अस्पतालों में चिकित्सकीय सेवाओं की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 30 वरिष्ठ डॉक्टरों को विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है, जबकि 180 रेजिडेंट डॉक्टर और 500 से अधिक नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ लगातार सेवा दे रहे हैं.

Live Updates : 

प्रयागराज: 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची.

#WATCH प्रयागराज: 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची।

#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/iA38Vex2Ta

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025

माघी पूर्णिमा' पर अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा, "आज 'माघी पूर्णिमा' का स्नान है इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है. स्नान का कार्य जारी है. भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. समस्त तैयारियां की गई हैं. ये स्नान कल पूरा दिनभर तक चलेगा."

माघी पूर्णिमा' के अवसर पर महाकुंभ में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.

#WATCH| #MahaKumbh2025 | प्रयागराज: 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर महाकुंभ में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है। pic.twitter.com/U0mD6gCp5m

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025

माघ पूर्णिमा पर स्नान और दान का शुभ मुहूर्त 

माघ पूर्णिमा के दिन सौभाग्य और शोभन योग का निर्माण भी हो रहा है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त भी बन रहा है. पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त (Brahma Muhurt) में स्नान करना अत्यधिक शुभ होता है. 12 फरवरी के दिन सुबह 5 बजकर 1 मिनट से सुबह 6 बजकर 10 मिनट के बीच स्नान किया जा सकता है. यह ब्रह्म मुहूर्त का स्नान होगा. ब्रह्म मुहूर्त में ही दान भी किया जा सकता है. पूर्णिमा के दान में जरूरतमंदों को दाल, चावल, तिल, कंबल, किताबें या पहनने के कपड़े दिए जा सकते हैं. 

 सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर खास इंतजाम 

  •  11 फरवरी को सुबह 4:00 बजे से मेला क्षेत्र को *No Vehicle Zone* घोषित किया गया है, केवल आपातकालीन सेवाओं के वाहन चलेंगे.
  • बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग में पार्क किया जाएगा
  • यातायात व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं की निकासी तक लागू रहेगी.
  • कल्पवासियों के वाहनों पर भी वही प्रतिबंध लागू रहेगा.
  • AI कैमरों से वाहनों की संख्या ट्रैक की जा रही है.
  • गलत पार्किंग करने वाले वाहनों को क्रेन से उठाया जा रहा है
  • कल्पवासियों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है.
  • 133 एंबुलेंस तैनात की गई हैं
  • महाकुंभ नगर के 43 अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं.
  • 125 एंबुलेंस के अतिरिक्त 7 रिवर एंबुलेंस और 1 एयर एंबुलेंस विशेष रूप से तैनात की गई हैं.
  • स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल और तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में 24 घंटे मेडिकल टीम तैयार रहेगी.
  • महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बना लिया है
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अनुमान जताया था कि 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है
  • 11 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 45 करोड़ स्नानार्थियों का आंकड़ा पार हो चुका था
  • अनुमान है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ तक पहुंच सकती है

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article