Last Updated:February 12, 2025, 08:51 IST
लड़की ने अंधेरे में टीवी देखते-देखते मज़े से एक पैकेट उठाया और उसमें से 'कैंडी' निकालकर मुंह में डाल ली. अगले ही पल उसका जो हाल हुआ, वो ज़िंदगीभर कभी भूल नहीं पाएगी.
आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि अंधेरे में आपने कुछ को कुछ समझ लिया हो. हालांकि जैसा चीन में रहने वाली एक लड़की के साथ जो हुआ, वो बिल्कुल अलग अनुभव था. दरअसल लड़की ने अंधेरे में टीवी देखते-देखते मज़े से एक पैकेट उठाया और उसमें से ‘कैंडी’ निकालकर मुंह में डाल ली. अगले ही पल उसका जो हाल हुआ, वो ज़िंदगीभर कभी भूल नहीं पाएगी.
चीन में इस वक्त फेस्टिव सीज़न चल रहा है. ऐसे में लोग तरह-तरह की चीज़ें घर में लाते हैं. कई बार परिवार के लोगों को पता नहीं होता है कि कौन सी चीज़ किस काम में आने वाली है. इसी कनफ्यूज़न में अगर गलती हो जाए, तो जानलेवा भी हो सकती है. लड़की से यही गलती हुई और उसने कैंडी जैसी पैकिंग में मौजूद पटाखे को खा लिया.
कैंडी समझकर खा लिया पटाखा
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सिचुआन प्रांत में मौजूद चेंगडु नाम के एक इलाके में एक लड़की के साथ अजीब हादसा हुआ. उसने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई घटना को शेयर करते हुए बताया कि वो घर पर लाइट बंद करके टीवी देख रही थी. लिविंग रूम में उसके भाई के लाए हुए स्नैक्स रखे हुए थे. इसी में एक पैकेट में मिल्क कैंडीज़ जैसी चीज़ का पूरा पत्ता पड़ा हुआ था. लड़की को ये पसंद थी, ऐसे में उसने कैंडी निकाली और अपने मुंह में डाल ली. कुछ ही सेकंड में उसके मुंह में एक ज़ोर का धमाका हुआ और बिल्कुल सन्न रह गई.
पैकिंग पर उठाए गए सवाल
लड़की ने बताया कि न उसे दर्द हो रहा था और न ही वो कुछ बोलने की हालत में थी क्योंकि शायद उसका मुंह सुन्न हो चुका था. सिर्फ उसे बारूद की गंध महसूस हो रही थी और मुंह में खून आ गया था. दरअसल जिसे वो कैंडी समझकर खा गई थी, वो एक किस्म का पटाखा था, जो फेंकने या किसी सरफेस पर टच होने के बाद फट जाता है. इस घटना के बाद लड़की ने पटाखे के पैकेट की तस्वीरें भी साझा कीं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि ये कोई कैप्सूल या फिर टॉफी है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पैकिंग पर सवाल उठाए और कहा कि ये कनफ्यूज़ करने वाली है.
First Published :
February 12, 2025, 08:51 IST
'कैंडी' खाते ही हुआ मुंह में ब्लास्ट, उजाले में देखा पैकेट, तो निकल गई चीख!