Last Updated:February 12, 2025, 11:28 IST
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त इसी महीने किसानों के खाते में आएगी, लेकिन इस बार उन किसानों को पैसा नहीं मिलेगा जिन्होने अभी तक ई-केवाईसी नही कराया है. प्रधानमं...और पढ़ें
गया जिला में इस बार लगभग 14 हजार किसान इस योजना से वंचित रह सकते हैं.
हाइलाइट्स
- पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त इसी महीने जारी होगी.
- गया जिले में 14 हजार किसान ई-केवाईसी न कराने से वंचित रह सकते हैं.
- 24 फरवरी 2025 को पीएम मोदी भागलपुर से किस्त जारी करेंगे.
गया- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त इसी महीने किसानों के खाते में आएगी, लेकिन इस बार उन किसानों को पैसा नहीं मिलेगा जिन्होने अभी तक ई-केवाईसी नही कराया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में चार महीने के अंतराल पर दी जाती है. किसान इस राशि का उपयोग खेती-बाड़ी में उपयोग होने वाले खाद, बीज और अन्य कृषि काम में करते हैं.
अब तक इस योजना की कुल 18 किस्तें जारी कर चुकी है. किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. सरकार ने 19वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम किसान योजना की अग्रिम किस्त का लाभ है पाना, तो अब जरूरी है ई-केवाईसी करवाना. अगर आपने समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराया, तो आप योजना की अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं.
गया जिला में इस बार लगभग 14 हजार किसान इस योजना से वंचित रह सकते हैं. यह ऐसे किसान है जिन्होने अभी तक ई- केवाईसी नही कराया है. जिले में कूल 3 लाख 13 हजार 657 किसान का निबंधन है जिसमें 3 लाख 8 हजार 369 किसानों ने ई-केवाईसी किया है लेकिन कुछ किसानों का लैंड सीडींग और आधार अपडेट नही होने के कारण कुल 2 लाख 98 हजार 571 किसानो के खाते में ही पीएम किसान का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. हालांकि बचे हुए किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए अभी भी वक्त है ताकि इस योजना का लाभ मिल सके.
इस संबंध में गया जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वैसे किसान जिन्होंने अभी तक पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी नहीं कराया है वह जल्द से जल्द ई-केवाईसी करा लें ताकि उनके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो सके. इसी महीने 19वां किस्त जारी होना है जिसमें गया जिले में 3 लाख 12 हजार किसानों मे से लगभग 2 लाख 98 हजार किसानों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है.
Location :
Gaya,Gaya,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 11:27 IST
PM मोदी के बिहार दौरे से पहले किसान निपटा लें ये जरूरी काम, तभी मिलेंगे पैसे