MBA के 10 एंट्रेंस एग्जाम, किसी से IIM में मिलेगा एडमिशन, कोई पहुंचाएगा विदेश

2 hours ago 1

लनई दिल्ली (MBA Entrance Exams). एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन दुनियाभर के सबसे ट्रेंडिंग कोर्स में शामिल है. आईआईएम को देश का टॉप मैनेजमेंट कॉलेज कहा जाता है. आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. वहीं, अन्य एमबीए एंट्रेंस एग्जाम पास कर देश-विदेश के विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. बता दें कि कैट को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है.

हर साल लाखों स्टूडेंट्स एमबीए कोर्स में एडमिशन लेते हैं. देश-विदेश में एमबीए कोर्स काफी हिट है. किसी कंपनी के मैनेजीरियल या लीडरशिप रोल में फिट बैठने के लिए एमबीए डिग्री को अनिवार्य बना दिया गया है. एमबीए कोर्स का सिलेबस काफी विस्तृत है और यह विभिन्न इंडस्ट्रीज में नौकरी के हिसाब से क्यूरेट किया गया है. अगर आप भी भारत या विदेशी संस्थान से एमबीए करना चाहते हैं तो जानिए किन एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना बेस्ट रहेगा.

एमबीए एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट
भारत के मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं. कुछ संस्थान अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा भी करवाते हैं. जानिए टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम पास करने होंगे-

1. कैट (CAT) – कॉमन एडमिशन टेस्ट
2. जीमैट (GMAT) – ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट
3. एमएटी (MAT) – मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
4. सीएमएटी (CMAT) – कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट
5. एक्सएटी (XAT) – जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट
6. आईआईएफटी (IIFT) – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड
7. एसएनएपी (SNAP) – सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट
8. आईबीएसएटी (IBSAT) – आईबीएस एप्टीट्यूड टेस्ट
9. एनएमआईएमएस (NMIMS) – एनएमआईएमएस मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
10. आईएमआई (IMI) – आईएमआई मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट

यह भी पढ़ें- नौकरी की नहीं होगी परेशानी, 12वीं के बाद कर लें मैनेजमेंट में डिप्लोमा

एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में क्या पूछा जाता है?
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. इनके जरिए उम्मीदवार की विभिन्न क्षमताओं और योग्यताओं का मूल्यांकन किया जाता है. किसी भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी से पहले उसका सिलेबस जरूर चेक कर लें. ज्यादातर एमबीए एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस ऐसा होता है-

वर्बल एबिलिटी
1. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
2. वाक्य सुधार
3. वाक्य पूर्णता
4. शब्दावली
5. ग्रामर

क्वांटिटेटिव एबिलिटी (मात्रात्मक क्षमता)
1. नंबर थ्योरी
2. बीजगणित (Algebra)
3. ज्योमेट्री
4. ट्रिग्नोमेट्री
5. स्टैटिस्टिक्स

यह भी पढ़ें- AI, डेटा साइंस, MBA या मार्केटिंग.. सबसे ज्यादा ट्रेंड में है कौन सा कोर्स?

लॉजिकल रीजनिंग (तर्कशक्ति)
1. पजल्स
2. ग्राफ्स
3. चार्ट्स
4. तर्कशक्ति
5. निर्णय लेने की क्षमता

डेटा इंटरप्रिटेशन (आंकड़ों की व्याख्या)
1. डेटा एनालिसिस
2. ग्राफ्स
3. चार्ट्स
4. स्टैटिस्टिक्स
5. आंकड़ों की व्याख्या

जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान)
1. व्यवसाय
2. अर्थव्यवस्था
3. राजनीति
4. सामाजिक मुद्दे
5. अंतरराष्ट्रीय समाचार

यह भी पढ़ें- लाखों की सैलरी के लिए MBA करें या MMS? दोनों में क्या अंतर है? समझें यहां

इन विषयों के अलावा, कुछ एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में अतिरिक्त सेक्शन भी हो सकते हैं, जैसे-
1. ग्रुप डिस्कशन (समूह चर्चा)
2. पर्सनल इंटरव्यू
3. प्रेजेंटेशन
4. केस स्टडी

Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM Ahmedabad, Top absorption college

FIRST PUBLISHED :

October 12, 2024, 08:33 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article