Burhanpur News: 11 साल के बालक की अनोखी कलाकारी, नुकीले कीलों पर लेट कर दिखाता है करतब
कलाकारी दिखाता बालक
मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बच्चों में सबसे अधिक कलाकारी देखने को मिलती है. बुरहानपुर जिले के बहादरपुर क्षेत्र में भी 11 वर्षीय बालक की कलाकारी ऐसी है कि हर कोई दातों तले उंगली दबा लेता है. उसकी कलाकारी देखने के लिए बड़ी दूर-दूर से लोग आते हैं. 11 वर्ष का बालक नुकीले कीलों की पटियों पर लेटकर करतब दिखाता है. उसे कोई परेशानी नहीं होती है. उसने यह कलाकारी दो साल पहले श्री राम व्यायाम शाला बहादरपुर के कलाकारों से सीखी है. उसका बताया कि मैं रोज सुबह शाम प्रैक्टिस करता था, तब मुझे यह कलाकारी सीखने को मिली है. आज मैं सार्वजनिक आयोजन हो या धार्मिक आयोजन वहां पर यह कलाकारी दिखाता हूं.
लोकल 18 की टीम ने 11 वर्षीय कक्षा छठी में पढ़ने वाले कलाकार योगेश महाजन से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं यह कलाकारी अपने उस्ताद लोगों से सीखा हूं. मुझे 2 साल लगे हैं जिसके बाद अब मैं लोगों को नुकीले कीलों पर लेट कर करतब दिखता हूं. ऊपर से लोग पेट पर फरसी रखकर फोड़ देते है. मुझे कोई परेशानी नहीं होती है. यह कलाकारी देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. मैं अभी तक करीब 10 से अधिक बार आयोजनों में यह कलाकारी दिखा चुका हूं.
निशुल्क सिखाई जाती है यह कलाकारी
उस्ताद धनराज महाजन से जब बात की तो उन्होंने कहा कि हम 3 महीने तक यह कलाकारी बच्चों को निशुल्क सीखाते हैं. गणेश उत्सव और नवरात्रि उत्सव के 3 महीने पहले हमारे द्वारा यह कलाकारी सीखने का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाता है. जहां पर करीब 50 से 100 बच्चे सीखने के लिए आते हैं. हम यह कलाकारी निशुल्क सीखाते हैं.
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 09:27 IST