Last Updated:February 05, 2025, 09:07 IST
Bullet Train- बुलेट ट्रेन चलाने के लिए देश में छह रूटों पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयारी हो चुकी है. अब सातवें पर तैयारी है, जो मध्य प्रदेश में चलेगी. इसके लिए रेलवे ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं, अधिकारियों...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एमपी के मुख्यमंत्री हाल ही में रेल मंत्री से की मुलाकात
- बुलेट ट्रेन चलाने की मांग की
- रेल मंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में दिए निर्देश
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है. यहां के लोग भी भविष्य में बुलेट ट्रेन से सफर का आनंद ले सकेंगे. यहां के दो शहरों के बीच चलाने की योजना बनाई जा रही है.इसके चलने के बाद कई शहरों की बीच की दूरी कम समय में पूरी की जा सकेगी. बुलेट ट्रेन का यह सातवां रूट होगा. रेल मंत्री ने भी मध्य प्रदेश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात स्वीकारी है और अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिए हैं.
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करने मंत्रालय आए थे. दोनों के बीच मध्य प्रदेश के कई रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई. रेल मंत्रालय के अनुसार मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से मध्य प्रदेश में बुलेट ट्रेन चलाने की मांग की है. इस पर रेलमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही मंत्रालय के अधिकारियों से कमेटी गठित कर इसकी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
इन दो शहरों के बीच चलने की संभावना
बुलेट ट्रेन कम से कम 500 किमी. दूरी वाले शहरों के बीच चलाई जा सकती है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जबलपुर और इंदौर के बीच यह ट्रेन चलाई जा सकती है. क्योंकि इंदौर व्यावसायिक दृष्टि से राज्य का प्रमुख शहर है और अभी जबलपुर से यहां आने में काफी समय लग जाता है.
पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसका निर्माण नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन करा रहा है. दिल्ली मुंबई अहमदाबाद के अलावा भविष्य में पांच और रूटों पर बुलेट चलाने की तैयारी है. इन सभी छह रूटों पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है.
इन रूटों पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार
दिल्ली- अमृतसर, हावड़ा-वाराणसी-पटना, दिल्ली –जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद, मुंबई-नासिक-नागपुर, मुंबई-हैदराबाद कॉरिडोर के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है.
मुंबई और अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर एक नजर
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लम्बी भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कर रहा है, जिसका 352 किमी मार्ग गुजरात के 8 जिलों से होकर गुजरेगा. यहां पर आनंद, वडोदरा, सूरत और नवसारी जिलों में आरसी ट्रैक बेड का निर्माण कार्य हो रहा है. लगभग 71 किलोमीटर आरसी ट्रैक बेड का निर्माण पूरा हो चुका है और वायडक्ट पर रेल की वेल्डिंग शुरू हो गई है.
Location :
Indore,Madhya Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 09:07 IST