Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 10:27 IST
MPPSC Result 2022 Success Story: मध्य प्रदेश के सागर की बिटिया ने इतिहास रच दिया. MPPSC 2022 की परीक्षा पास कर असिस्टेंट डायरेक्टर फाइनेंस पद हासिल किया, जो एमपी में एकमात्र सीट है. अनुश्री ने बताया कि कैसे उन्...और पढ़ें
MPPSC 2022 में प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली अनुश्री शुक्ला.
सागर: मध्य प्रदेश के सागर की अनुश्री शुक्ला ने MPPSC 2022 टॉप 10 लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है. अनुश्री को पूरे प्रदेश में 10वां स्थान मिला है. अनुश्री ने अपनी बड़ी बहन की प्रेरणा से सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया था. चौथे अटेम्प्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर उनका सिलेक्शन हुआ है, जो डिप्टी कलेक्टर रैंक का पद है.
वहीं, जिस पद के लिए सिलेक्शन हुआ है, वह एमपी में एकमात्र सीट है. ऐसे में अनुश्री ने इतिहास रच दिया है. रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. मोहल्ले वालों ने ढोल नगाड़े बजाकर, नाचकर, फूल माला पहनाकर अनुश्री का स्वागत किया. परिवार और मोहल्ले वालों का ऐसा प्यार देखकर अनुश्री के आंसू छलक पड़े. वह भावुक हो गईं.
ताने सुनने पड़े पर धैर्य रखा
बता दें, अनुश्री शुक्ला सागर के मकरोनिया आदर्श नगर निवासी वीपी शुक्ल और अंजलि शुक्ला की बेटी हैं. उन्होने सेंट जोसेफ से हायर एजुकेशन किया. इसके बाद भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज से बीई किया. फिर अपने सपने को साकार करने में जुट गईं. पहली बार 2019 में एमपीपीएससी की परीक्षा दी थी. इसके बाद 2021 , 2022, 2023 में भी उन्होंने प्रयास किया. चार प्रयासों में हर बार प्री और मेंस में सफलता पाई, लेकिन कभी परिणाम रुक गया तो कभी फाइनल सिलेक्शन नहीं हो पाया. इस दौरान उन्हें लोगो के ताने भी सुनने पड़े, लेकिन अनुश्री ने धैर्य बनाए रखा और संघर्ष करते हुए लक्ष्य की ओर फोकस किया.
ऐसे की तैयारी
अनुश्री ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि दिल्ली में IAS की तैयारी करने के बाद वह इंदौर आ गई थी. जहां सेल्फ स्टडी की. खुद के नोट्स तैयार किए. उन्होंने अपने रूम पर पूरी दीवार में नोट्स चिपका रखे थे. टेबल पर भी नोटस होते थे, जिनका लगातार अध्ययन करती थी. तैयारी के दौरान वह 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी.
अनुश्री ने दिए एग्जाम क्रैक करने के टिप्स
1. एक सब्जेक्ट की एक ही किताब फिक्स करें. उसको बार-बार पढ़ें. 25 किताबें पढ़ने से अच्छा है, एक ही किताब को 25 बार पढ़ा जाए.
2. न्यूजपेपर डेली पढ़ना चाहिए, इसमें जो आपको मजेदार लगता हो उससे बचें. अभिव्यक्ति जैसे कॉलम को पढ़ें, जिससे आपको नए विचार मिलते हैं, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में यह बहुत काम आते हैं.
3. 10-15 साल के जितने भी क्वेश्चन पेपर हैं, उनका अध्ययन करें. बार-बार उनके क्वेश्चन लगाएं, क्योंकि कई बार पुराने क्वेश्चन भी एग्जाम में आ जाते हैं.
4. एमपी के अलावा यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान के भी पुराने पेपर के क्वेश्चन हल करने चाहिए, क्योंकि कई बार एक राज्य के प्रश्न दूसरे राज्य में भी डाल दिए जाते हैं, तो इसका फायदा मिलता है.
5. अपनी तैयारी के दौरान रोज कम से कम 500 से 700 क्वेश्चन लगाने चाहिए. मैं खुद ऐसा करती थी.
6. रोज कितने घंटे पढ़ाई करनी है, इसकी अपेक्षा टारगेट यह सेट करें कि आज पढ़ना क्या है. रोज का टारगेट हो और रोज की पढ़ाई.
7. अगर आप मेहनत कर रहे हैं और सफल नहीं हो पा रहे हैं तो घबराना नहीं चाहिए. धैर्य बनाए रखें, परिश्रम करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 10:27 IST
MPPSC टॉप 10 में अनुश्री, मिला प्रदेश का चर्चित पद, झूम उठा परिवार, मोहल्ला