सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल होता हुआ नजर न आए। हर दिन कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। आप चाहे इंस्टा पर चले जाइए, फेसबुक पर या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर, आपको हर जगह कुछ न कुछ वायरल होता हुआ नजर आ ही जाएगा। कभी-कभी तो कुछ ऐसे वीडियो भी नजर आता हैं जिसमें शख्स को उसके किए का फल तुरंत मिलते हुए नजर आ जाता है। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हुए और आपने अगर उन्हें नहीं देखा है तो फिर अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसे जरूर देखिएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल भरवा रहा है। कार में पेट्रोल भरन के बाद कर्मचारी उससे पैसे मांग रहा है मगर कार चालक पैसा नहीं देता है। इसके बाद वो कार के गेट को खोलने की कोशिश करता है और इसी दौरान कार चालक पेट्रोल का पैसा दिए बिना वहां से भागने लगता है। कार अभी धीमी रफ्तार में ही थी और भागने वाला था कि तभी कर्मचारी कुछ ऐसा कर देता है कि कार वाले को ही भारी नुकसान हो जाता है। वीडियो में दिखता है कि शख्स कार का पीछे वाला शीशा ही तोड़ देता है। अब वायरल हो रहा वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कार ड्राइवर का 500 के चक्कर में 5000 का नुकसान हो गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अच्छा किया। दूसरे यूजर ने लिखा- रिएक्शन काफी तेज था। तीसरे यूजर ने लिखा- अब नहीं बोलोगे कर्मा। चौथे यूजर ने लिखा- बहुत बुरा हुआ भाई के साथ। एक अन्य यूजर ने लिखा- हां हिसाब बराबर बात बराबर। एक और यूजर ने लिखा- अच्छा किया भाई ने।
ये भी पढ़ें-
अंकल की हरकत देख आपको आ जाएगी हंसी, Video भी हो रहा है वायरल
चचा सभी को ट्रेन में स्पेशल एंट्री दिला रहे हैं, Video देख आप खुद कहेंगे ये बात