Mohammed Shami: आखिर वो वक्त अब करीब आ रहा है, जब मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देंगे। मोहम्मद शमी ने साल 2023 के वनडे विश्व कप के बाद से लेकर अब तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हालांकि वे डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी फिटनेस को लगातार साबित करते रहे हैं। उन्हें ना केवल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है, बल्कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं। इस बीच टी20 इंटरनेशनल में वापसी करते ही मोहम्मद शमी के पास मौका होगा वे अपने कुछ और साथियों को पीछे कर दें, इसके लिए उन्हें कुछ ही विकेट की दरकार होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार खेलेंगे टी20 इंटरनेशनल मैच
मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 के टी20 वर्ल्डकप में खेला था। तब भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला था और भारतीय टीम वो मैच हार गई थी। इसके बाद अब यानी दो साल से भी ज्यादा वक्त के बाद वे टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए दिखाई देंगे। चुंकि वे अभी अभी चोट से उबरकर आ रहे हैं, इसलिए उन्हें सभी 5 मैचों में मौका दिया जा सकता है, ताकि वे अपनी रिदम को वापस हासिल कर सकें।
मोहम्मद शमी का टी20 इंटरनेशनल करियर
शमी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए केवल 23 ही मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में मोहम्मद शमी का औसत 29.62 का है और उनकी इकॉनमी 8.94 की है। भारत के लिए भले ही केवल 24 विकेट ले पाए हों, लेकिन टी20 में उनके नाम 200 से ज्यादा विकेट हैं। आईपीएल में कई बार उनका जलवा देखने के लिए मिला है।
इन गेंदबाजों को पीछे कर सकते हैं शमी
मोहम्मद शमी अब जल्द ही हरभजन सिंह, आवेश खान और यहां तक कि इरफान पठान को भी पीछे करने की ओर बढ़ रहे हैं। हरभजन सिंह ने 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 25 मुकाबले खेले हैं, वहीं आवेश खान के 25 मैचों में 27 विकेट हैं। इरफान पठान ने भी 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 28 विकेट लिए हैं। यानी अगर यहां से शमी अगर पांच और विकेट ले लेते हैं तो वे इन सभी को पीछे कर देंगे। उन्हें पांच मैचों में मौका मिला तो शमी के लिए ये कोई मुश्किल काम नहीं है।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इन्हें मौका मिलना मुश्किल, हो सकता है पत्ता साफ