Last Updated:February 09, 2025, 06:04 IST
aaj ka panchang 9 february 2025: रवि प्रदोष व्रत आज त्रिपुष्कर योग में है. जो लोग रवि प्रदोष का व्रत हैं, वे शिव पूजा शाम के समय में शाम 7 बजकर 25 मिनट से कर सकते हैं. आज माघ शुक्ल द्वादशी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र...और पढ़ें
![त्रिपुष्कर योग में रवि प्रदोष आज, जानें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल त्रिपुष्कर योग में रवि प्रदोष आज, जानें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/aaj-ka-panchang-9-february-2025-2025-02-ee4f260dc6247e7f982a7c207f0946d1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आज का पंचांग, 9 फरवरी 2025
हाइलाइट्स
- रवि प्रदोष व्रत त्रिपुष्कर योग में है.
- शिव पूजा का समय शाम 7:25 से 8:42 बजे तक है.
- सूर्य अर्घ्य से करियर में उन्नति होगी.
आज का पंचांग, 9 फरवरी 2025: रवि प्रदोष व्रत आज त्रिपुष्कर योग में है. आज माघ शुक्ल द्वादशी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, विष्कम्भ योग, बव करण, पश्चिम का दिशाशूल और मिथुन राशि में चंद्रमा है. त्रयोदशी तिथि शाम 07:25 पी एम से है. जो लोग रवि प्रदोष का व्रत हैं, वे शिव पूजा शाम के समय में शाम 7 बजकर 25 मिनट से कर सकते हैं. इस समय से प्रदोष व्रत की पूजा का मुहूर्त है. इस व्रत और पूजन से हर प्रकार के दोष मिटते हैं. शाम को शिव मंदिर में जाकर भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, मदार पुष्प, शहद, गंगाजल, चंदन, फल, नैवैद्य आदि अर्पित करें. रवि प्रदोष व्रत की कथा सुनें. शिव कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
रवि प्रदोष के साथ रविवार व्रत भी है, जो सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है. सुबह में स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. पानी में लाल चंदन, लाल रंग के फूल और गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. सूर्य देव की कृपा से करियर में उन्नति होगी. सूर्य पूजा के समय रविवार व्रत कथा सुनें. व्रत वाले लोग मीठा भोजन करें. आज के दिन गुड़, लाल रंग के वस्त्र, लाल फूल, केसर, तांबे के बर्तन आदि का दान करें. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. वैदिक पंचांग से जानते हैं रवि प्रदोष पूजा मुहूर्त, त्रिपुष्कर योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया समय आदि.
आज का पंचांग, 9 फरवरी 2025
आज की तिथि- द्वादशी – 07:25 पी एम तक, फिर त्रयोदशी
आज का नक्षत्र- आर्द्रा – 05:53 पी एम तक, उसके बाद पुनर्वसु
आज का करण- बव – 07:47 ए एम तक, बालव – 07:25 पी एम तक, फिर कौलव
आज का योग- विष्कम्भ – 12:07 पी एम तक, उसके बाद प्रीति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- मिथुन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:04 ए एम
सूर्यास्त- 06:07 पी एम
चन्द्रोदय- 02:52 पी एम
चन्द्रास्त- 05:36 ए एम, फरवरी 10
रवि प्रदोष व्रत के मुहूर्त और योग
रवि प्रदोष पूजा मुहूर्त: शाम 7 बजकर 25 मिनट से रात 8 बजकर 42 मिनट
त्रिपुष्कर योग: 05:53 पी एम से 07:25 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त: 05:20 ए एम से 06:12 ए एम
अमृत काल: 07:58 ए एम से 09:34 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:13 पी एम से 12:58 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:26 पी एम से 03:10 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 08:27 ए एम से 09:50 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:50 ए एम से 11:13 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 11:13 ए एम से 12:35 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:58 पी एम से 03:21 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 06:07 पी एम से 07:44 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:44 पी एम से 09:21 पी एम
चर-सामान्य: 09:21 पी एम से 10:58 पी एम
लाभ-उन्नति: 02:12 ए एम से 03:49 ए एम, फरवरी 10
शुभ-उत्तम: 05:26 ए एम से 07:03 ए एम, फरवरी 10
अशुभ समय
राहुकाल- 04:44 पी एम से 06:07 पी एम
गुलिक काल- 03:21 पी एम से 04:44 पी एम
यमगण्ड- 12:35 पी एम से 01:58 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:38 पी एम से 05:23 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
कैलाश पर – 07:25 पी एम तक, फिर नन्दी पर.
First Published :
February 09, 2025, 06:04 IST