धरती घूमती रहती है, बस सुना होगा, वीडियो भी देख लीजिए, कैसे घूमे मैदान-पहाड़!

2 hours ago 2

Last Updated:February 09, 2025, 09:12 IST

Earth Rotation Video: हम सबने किताबों में पढ़ा है कि धरती अपनी धुरी पर घूमती रहती है. क्या आपने इसका सबूत कभी देखा है? बात चांद-तारों के घूमने की नहीं है आप खुद धरती को 360 डिग्री घूमते हुए एक वीडियो में देख ल...और पढ़ें

धरती घूमती रहती है, बस सुना होगा, वीडियो भी देख लीजिए, कैसे घूमे मैदान-पहाड़!

आज देख लीजिए, कैसे घूमती है धरती.

अपने देश में धरती को सिर्फ प्राकृतिक रचना नहीं बल्कि मां जैसा सम्मान दिया जाता है. इसकी वजह ये भी है कि हमें धरती से ही सारी चीज़ें खाने-पीने और रहने के लिए मिलती हैं, ऐसे में इसकी पूजा की जाती है और इसके प्रति सम्मान ज़ाहिर किया जाता है. हालांकि विज्ञान की मानें तो धरती अपनी धुरी पर घूमती रहती है और इससे जुड़ी एक-एक चीज़ वैज्ञानिक है.

सोशल मीडिया के दौर में तो हम बहुत कुछ देखते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन पर आंखें तत्काल विश्वास ही नहीं कर पाती हैं. हम सबने किताबों में पढ़ा है कि धरती अपनी धुरी पर घूमती रहती है. क्या आपने इसका सबूत कभी देखा है? बात चांद-तारों के घूमने की नहीं है आप खुद धरती को 360 डिग्री घूमते हुए एक वीडियो में देख लीजिए.

ऐसे घूमती रहती है धरती
वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि धरती घूमती दिख रही है. ये एक टाइमलैप्स वीडियो है, जो बेहद अद्भुत लग रहा है. इसे Indian Institute of Astrophysics, Bengaluru में इंजीनियर दोरजे अंगचुक ने रिकॉर्ड किया है और इसे एक्स पर शेयर किया है. इसमें एक कैमरे को स्टेब्लाइज कर पूरे रोटेशन को कैप्चर किया गया. विज्ञान और खासकर स्पेस में दिलचस्पी रखने वालों के लिए वीडियो कमाल का है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दिन से रात और रात से दिन हुआ और धरती सारे एलीमेंट्स के साथ घूम गई.

A Day successful Motion – Capturing Earth’s Rotation

The stars stay still, but Earth ne'er stops spinning. My extremity was to seizure a afloat 24-hour time-lapse, revealing the modulation from time to nighttime and backmost again. @IIABengaluru @asipoec (1/n) pic.twitter.com/LnCQNXJC9R

— Dorje Angchuk (@dorje1974) January 31, 2025

गजब हो गया ये तो!
इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है – ‘तारे ठहरे रहते हैं लेकिन धरती कभी भी घूमना बंद नहीं करती. मेरा उद्देश्य 24 घंटे के टाइमलैप्स को रिकॉर्ड करना था, जिसमें दिन से रात और रात से दिन हो रहा हो.’ वीडियो पर कमेंट करते हुए यूज़र्स ने कहा कि ये अद्भुत है. वहीं कुछ यूज़र्स ने जानना चाहा कि कैमरे को किस तरह से फिक्स किया गया कि धरती के साथ घूमा नहीं. इसके जवाब में बताया गया कि धरती अपोज़िट रोटेशन में एक ट्रैकर पर फिक्स किया गया था.

First Published :

February 09, 2025, 09:12 IST

homeajab-gajab

धरती घूमती रहती है, बस सुना होगा, वीडियो भी देख लीजिए, कैसे घूमे मैदान-पहाड़!

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article