Last Updated:January 11, 2025, 20:25 IST
Public Opinion : बीसीसीआई कल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है.चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम कैसी हो इस मुद्दे पर लोकल18 ने देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों से उनकी...और पढ़ें
देहरादून : बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है. आईसीसी ने सभी 8 टीमों को 12 जनवरी तक अपनी टीम घोषित करने का निर्देश दिया है. लिहाजा आज देर रात या कल दोपहर तक टीम की घोषणा हो सकती है. भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में अभियान 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम कैसी हो इस मुद्दे पर लोकल18 ने देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों से उनकी राय जानी. चर्चा का केंद्र रोहित शर्मा और विराट कोहली रहे, जिन्हें लेकर क्रिकेट प्रशंसकों की राय काफी मुखर रही.
क्रिकेट प्रेमी मुकेश गुप्ता का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी है . उन्होंने कहा कि अगर इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा जाता है तो यह टीम के लिए घातक साबित हो सकता है. युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हल्की टीम नहीं बननी चाहिए.
हर खिलाड़ी का होता है डाउनफॉल
दूसरे क्रिकेट प्रेमी हर्ष कुमार ने सोशल मीडिया पर रोहित और विराट को हटाने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आता है. अगर इन दोनों को बाहर किया गया तो चैंपियंस ट्रॉफी जीतना मुश्किल हो सकता है. गेंदबाजी लाइनअप में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों की मौजूदगी भी अहम है. इन्हें हर हाल में टीम में शामिल करना चाहिए.
रोहित पर भरोसा, जडेजा-बुमराह खास
क्रिकेट प्रेमी राहुल सैनी का मानना है कि कप्तानी का भार रोहित शर्मा के कंधों पर ही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के पास अनुभव है और वह एक शानदार कप्तान हैं. इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम के मजबूत स्तंभ हैं.
सीनियर खिलाड़ियों को शामिल करना है जरूरी
नन्हे क्रिकेट प्रेमी अतुल सैनी और आरवी सैनी ने भी अपनी राय साझा की. अतुल का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम अधूरी है. साथ ही युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना बेहद जरूरी है. वहीं, आरवी सैनी ने सुझाव दिया कि रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानी का मौका मिलना चाहिए. उनकी नेतृत्व में भारत खिताब जीत सकती है.
कौन होगा कप्तान? चर्चा जारी
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें और सुझाव साफ हैं. जहां कुछ लोग रोहित शर्मा पर भरोसा जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग विराट कोहली को कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प मानते हैं. बीसीसीआई जल्द ही टीम की घोषणा कर सकता है और यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ताओं का फैसला क्या होता है.