Ranji trophy 2024-25 live: रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में 23 जनवरी, गुरुवार से 17 मैच खेले जाएंगे. इस राउंड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रोहित शर्मा की रणजी टीम में वापसी हो रही है. रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत भी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते दिखेंगे. करुण नायर पर भी सबकी नजर लगी रहेगी, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 770 रन से ज्यादा रन बनाए थे.
रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में खास नजर मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर पर रहेगी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपन करते दिख सकते हैं. अन्य प्रमुख मुकाबलों में कर्नाटक बनाम पंजाब, राजस्थान बनाम विदर्भ, सौराष्ट्र बनाम दिल्ली, मध्य प्रदेश बनाम केरल, उत्तर प्रदेश बनाम बिहार, महाराष्ट्र बनाम बड़ौदा, बंगाल बनाम हरियाणा हैं. इनके अलावा गुजरात, हैदराबाद, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और आंध्र की टीमें भी मैदान पर उतरेंगी.