School Closed News: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली समेत कई शहरों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लासेज चलाने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, हापुड़ समेत कई जगहों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. असल में इन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी खराब हो चुका है, जिसकी वजह से यह निर्णय लेना पड़ा. आइए जानते हैं कहां के स्कूल कब तक के लिए बंद हैं और आपके बच्चों के स्कूल कब खुलेंगे?
Delhi School Closed: दिल्ली के स्कूल कब खुलेंगे
सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली की, तो आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि यहां पर तत्काल प्रभाव से शनिवार को ही ग्रैप 4 लागू कर दिया गया. इसके बाद 10वीं और 12वीं तक को छोड़कर सारे स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद 10वीं और 12वीं तक के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया. यही नहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी खराब एक्यूआई को देखते हुए फिजिकल क्लासेज स्थगित कर दी हैं और 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेज कराने का निर्णय लिया है. अब यूनिवर्सिटी 25 नवंबर सोमवार को खुलेगी. इधर, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने भी 22 नवंबर तक फिजिकल क्लासेज बंद रखने की घोषणा की है. 22 नवंबर तक यहां भी ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी भी 23 तारीख तक बंद रहेगी. इस तरह देखें तो दिल्ली के अधिकतर स्कूल और कॉलेज 23 नवंबर तक बंद रखे गए हैं.
School Closed successful Noida, Ghaziabad: गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ का क्या हाल
नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यहां भी ऑनलाइन क्लासेज कराए जाने के निर्देश हैं. नोएडा प्रशासन की ओर से सोमवार की शाम को ही इसकी घोषणा की गई, जिसमें कहा गया कि जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी. जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार यह फैसला प्री-स्कूल से लेकर 12वीं तक के लिए लागू होगा. यहां के सभी स्कूल 23 नवंबर तक बंद रहेंगे. गाजियाबाद में भी नोएडा की तर्ज पर पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. यहां भी जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी स्कूलों की ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाएंगी. इसी तरह मेरठ के डीएम ने भी सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि 19 नवंबर से अग्रिम आदेश तक किसी भी स्कूल में फिजिकल क्लासेज नहीं चलाई जाएंगी. नर्सरी से 12वीं तक की सभी क्लासेज ऑनलाइन माध्यम से चलाने की बात कही गई है. यह आदेश मेरठ के कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगा.
UP Police Result 2024: कौन हैं पुलिस भर्ती बोर्ड के मुखिया? बताया कब आएगा परीक्षा का रिजल्ट?
Gurugram School Closed: हरियाणा में भी स्कूल बंद
हरियाणा के शिक्षा निदेशालय ने पहले ही सभी जिला उपायुक्तों को बढ़ते प्रदूषण के आधार पर स्कूलों के बंद या खुले रखने संबंधी निर्णय लेने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हुए. यहां पर सभी 12वीं तक के स्कूल तत्काल प्रभाव से बंद रखने को कहा गया और अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लासेज चलाने की बात कही गई है. हरियाणा के चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी आदि में भी वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. अधिकतर जगहों पर 23 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश हैं.
डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए ली 45 लाख की रिश्वत, खुद PCS से बने थे IAS, अब हो गए गिरफ्तार
Tags: Delhi School Reopen, Government School, Govt School, Noida news, School closed
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 08:24 IST