Last Updated:February 07, 2025, 10:12 IST
Thandel First Review: नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म थंडेल आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म कैसी है, ये लोग जानने के लिए बेताब हैं. फिल्म को हालांकि, नागा चैतन्य की पत्नी और एक्ट्रेस शोभिता धुलिप...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नागा-साई की फिल्म थंडेल आज हुई रिलीज.
- 2018 की एक सच्ची घटना पर आधारित है थंडेल.
- शोभिता धुलिपाला रिलीज से पहले फिल्म को बताया 'असाधारण'
नई दिल्ली. नागा चैतन्य की फिल्म ‘थंडेल’ रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सबसे पहला रिव्यू नागा चैतन्य की लेडी लव शोभिता धुलिपाला ने किया है. उन्होंने अपने एक्टर पति के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है. उन्होंने नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म को ‘असाधारण’ प्रेम कहानी बताया. उन्होंने चैतन्य की मेहनत की तारीफ की. फिल्म के रिलीज के साथ अब वो एक्टर के शेविंग कराने के इंतजार कर रही हैं.
शादी के बाद पति नागा की पहली फिल्म की रिलीज से ठीक पहले एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने एक प्यारा सा नोट शेयर किया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म से नागा चैतन्य की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘मैंने देखा है कि आपने इस फिल्म को बनाते समय कितनी मेहनत और सकारात्मकता दिखाई है. असाधारण प्रेम कहानी का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकती.’
शोभिता को होने लगी थी नागा की दाढ़ी से दिक्कत
शोभिता ने तेलुगु में एक संक्षिप्त नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘और इस फिल्म के रिलीज के साथ आप अपनी दाढ़ी शेव करेंगे और मैं आपका चेहरा देखूंगी.’ चैतन्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को दोबारा शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘धन्यवाद मेरी बुज्जिथल्ली.’
‘नहीं तो मेरी घर में इज्जत चली जाएगी’
नागा चैतन्य ने आंध्र प्रदेश के विजाग में थंडेल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भाग लिया था, जहां उन्होंने अपनी पत्नी, एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के बारे में भी बात की, जो इसी शहर से हैं. उन्होंने कहा था, ‘विजाग मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि मैंने विजाग की एक लड़की से प्यार किया और उससे शादी की. अब, मेरे घर में भी विजाग का एक हिस्सा है. यहां तक कि मेरे घर में भी विजाग का राज है. तो, भाइयों, मेरी एक छोटी सी विनती है. ‘थंडेल’ को विजाग के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचानी चाहिए, नहीं तो मेरी घर में इज्जत चली जाएगी. प्लीज.’
क्या है थंडेल की कहानी
‘थंडेल’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 2018 की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. फिल्म की कहानी इन मछुआरों के संघर्ष, जेल में बिताए समय और उनकी भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित है. फिल्म में एक प्रेम कहानी भी है जो इस घटना में शामिल वास्तविक जोड़े से प्रेरित है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 10:12 IST
Thandel की रिलीज से शोभिता खुश, अब नागा की दाढ़ी कटवाने का है इंतजार