TRAI का हुआ असर, Jio ने लॉन्च किए दो सस्ते वॉइस ओनली प्लान्स, 336 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

22 hours ago 2
Jio Brings New Rs 1748, jio new Plan launched new plans, Jio New Voice plan, jio new rs 1748 Plan Image Source : फाइल फोटो जियो ने लॉन्च किए दो सस्ते वॉइस ओनली प्लान्स।

TRAI के आदेश के बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान्स का तोहफा देना शुरू कर दिया है। जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए दो वॉइस ओनली प्लान्स पेश किए थे जिनकी कीमत 458 रुपये और 1958 रुपये थी। लेकिन अब कंपनी इन प्लान्स को हटा कर इनसे भी कम कीमत वाले दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। 

रिलायसं जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। दरअसल जियो ने जो पहले प्लान्स लॉन्च किए थे वे प्राइस में थोड़ा महंगे थे। ऐसे में अब कंपनी ने उन्हें लिस्ट से रिमूव करके 1748 रुपये और 448 रुपये के दो सस्ते और किफायती प्लान्स लॉन्च किए हैं। अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है तो आप इन प्लान्स को खरीद सकते हैं। 

अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो इन प्लान्स की तरफ जा सकते हैं। जियो अपने करोड़ों ग्राहकों को इन रिचार्ज प्लान्स लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। आइए आपको इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में बताते हैं।

Jio rs 448 Plan Offer

जियो का नया वॉइस ओनली प्लान 448 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। आप 84 दिन तक लोकल और एसटीडी किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान में आपको सभी नेटवर्क के लिए कुल 1000 एसएमएस फ्री देता है। वॉइस ओनली प्लान होने की वजह से इसमें आपको डेटा का फायदा नहीं मिलता।

जियो इस सस्ते वॉइस ओनली प्लान में भी ग्राहकों को ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसमें आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

Jio rs 1748 Plan Offer

रिलायंस जियो ने 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1748 रुपये का नया वॉइस ओनली प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में आपको कंपनी 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। पूरी वैलिडिटी के दौरान आप किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें आपको लोकल और एसटीडी नेटवर्क के लिए कुल 3600 SMS भी दिए जाते हैं। 

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपके लिए यह प्लान बेस्ट ऑप्शन होने वाला है। कम प्राइस के बावजूद इसमें आपको 336 दिनों के लिए जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें- Jio का नया कमाल, फोन पर ही मिलेगा UPI पेमेंट का आडियो अलर्ट, Paytm-PhonePe की बढ़ी टेंशन

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article