![Delhi Assembly Elections 2025 Tughlakabad seat result live updates](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Tughlakabad Seat Results: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर 5 फरवरी को मतदान किया गया। इस बीच 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। ऐसे में वोटों की गिनती जारी है। बता दें कि तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी का कब्जा है। सहीराम पहलवान आम आदमी पार्टी के टिकट पर दो बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार भी 2025 के चुनाव के लिए सहीराम पहलवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं भाजपा ने रोहतास बिधूड़ी और कांग्रेस ने वीरेंद्र बिधूड़ी को इस सीट से मैदान में उतारा है।
तुगलकाबाद विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर सहीराम पहलवान ने जीत दर्ज की थी। वहीं भाजपा ने विक्रम बिधूड़ी और कांग्रेस ने सचिन को चुनावी मैदान में उतारा था। सहीराम पहलवान को इस चुनाव में 64,311 वोट मिले थे। जबकि भाजपा उम्मीदवार विक्रम बिधूड़ी को 30,610 और सचिन को 4,269 वोट मिले थे। वहीं बसपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह को 2,015 वोट मिले थे। बता दें कि 2015 के चुनाव से पहले इस सीट पर भाजपा के रमेश बिधूड़ी विधायक हुआ करते थे।
तुगलकाबाद विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे
साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर सहीराम पहलवान पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया। इस सीट से भाजपा ने विक्रम बिधूड़ी को और कांग्रेस ने शुभम शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था। बता दें कि इस चुनाव में सहीराम पहलवान को 58,905 वोट मिले थे, जबकि विक्रम बिधूड़ी को 45,147 और शुभम शर्मा को 1,342 वोट मिले थे। बता दें कि बसपा ने भी इस सीट से अपने उम्मीदवार को उतारा था। बसपा उम्मीदवार मनोज कुमार राय को 1,316 वोट मिले थे।