Last Updated:February 08, 2025, 10:30 IST
गोरखपुर के डॉक्टर्स ने एक दुर्लभ मामले में सफल ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया. मरीज को बार-बार बुखार के साथ मिर्गी के दौरे आते थे. जांच करने पर पता चला कि लड़की एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त निकली.
![बेटी को बार-बार आता था बुखार, पड़ने लगते थे दौरे, नाक के अंदर दिखी खौफनाक चीज! बेटी को बार-बार आता था बुखार, पड़ने लगते थे दौरे, नाक के अंदर दिखी खौफनाक चीज!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rare-disease-2025-02-eb6154348ee235e106eece45ca5cb7bb.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दुर्लभ बीमारी का तीन घंटे चला इलाज (इमेज- फाइल फोटो)
आज के समय में मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है. ऐसे कई मामले जो पहले लाइलाज थे, अब उनका तोड़ निकाल लिया है. पहले अगर इंसान की बॉडी में कोई एब्नॉर्मलिटी होती थी तो लोग उसे भगवान की सजा समझकर अपना लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होता. अब डॉक्टर्स ने वाकई धरती के भगवान होने के टैग को चरितार्थ कर दिया है. गोरखपुर में डॉक्टर्स ने एक लड़की को नया जीवनदान दिया. लड़की की नाक में दिमाग का एक हिस्सा घुस गया था.
लड़की की उम्र 14 साल बताई जा रही है. उसे बार-बार बुखार के साथ दौरे आते थे. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इसकी क्या वजह है. एक महीने पहले लड़की के परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग लेकर आए. यहां जांच के बाद उसे ईएनटी में रेफर कर दिया गया. जांच में पता चला कि लड़की को एक बेहद दुर्लभ बीमारी है. इसे जल मैनिंगो इंसिफेलोसील कहा जाता है.
नाक में था दिमाग
जांच में पता चला कि लड़की के दिमाग का एक हिस्सा उसकी नाक में घुस चुका है. नाक को सिर से जोड़ने वाली हड्डी, जिसे किनीफार्म प्लेट कहा जाता ही, इसमें एक सुराख़ है और उसके जरिये ही दिमाग के टिशू नाक में घुस गए थे. इसके बाद नाक के अंदर ही इसका एक सिरा विकसित होने लगा था.
तीन घंटे चली सर्जरी
इस दुर्लभ बीमारी का सर्जरी से ही इलाज किया जा सकता था. लड़की को बार-बार मेनिन्जाइटिस हो जाता था. इससे उसके दिमाग में इन्फेक्शन भी हो रहा था. डॉक्टर्स ने सर्जरी के लिए सिर के ऊपर की हड्डी को काटकर हटाया. उसके बाद दिमाग के एक्स्ट्रा टिशू को काटा. इस सर्जरी में पहली बार दूरबीन का इस्तेमाल किया गया. नाक के जरिये दूरबीन डालकर डॉक्टर्स ने लड़की को ऑपरेट किया. तीन घंटे चली सर्जरी के बाद लड़की के नाम से दिमाग का हिस्सा निकाल दिया गया.
First Published :
February 08, 2025, 10:30 IST
बेटी को बार-बार आता था बुखार, पड़ने लगते थे दौरे, नाक के अंदर दिखी खौफनाक चीज!