Last Updated:February 08, 2025, 13:12 IST
रशियन साइकिक ने भविष्यवाणी कर तारीख तक बता दी है की रूस यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा. इस युद्ध का असर भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ा था. साइकिक काजेट्टा अखमेत्ज्हानोवा ने यह भी बताया कि युद्ध खत्म होने के बाद के...और पढ़ें
क्या दुनिया में खतरा पहले से अधिक हो गया है? जब से रूस यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ है, इसका जवाब हां है. लेकिन युद्ध के खतरे मध्य पूर्व में भी बढ़ गए हैं. फिर लोग मानते हैं कि रूस यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाएगा तो दुनिया में खतरे काफी हद तक कम हो जाएंगे. पर ऐसा होगा कब? यह सवाल बहुत से लोगों को बेचैन किए हुए हैं. हाल ही में एक रशियन साइकिक ने इस बारे में अहम भविष्यवाणी की है कि रूस यूक्रेन युद्ध कब तक खत्म होगा, इसमें अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की क्या भूमिका होगी और युद्ध के अंत में क्या हालात होंगे?
किसने की भविष्यवाणी
बीते तीन साल से रूसी सेनाएं यूक्रेन में युद्ध लड़ रही हैं. लेकिन अभी तक निर्णायक नतीजों क दूर दूर तक पता नहीं है. हाल ही में मशहूर रूसी टीवी शो “बैटल ऑफ साइकिक्स” की स्टार काजेट्टा अखमेत्ज्हानोवा ने सकरकार समर्थित रूसी न्यूज आटलेट मोस्कोवस्किज तकोमोसोमोटेल्स से इस बारे में विस्तार से चर्चा की.
नया नहीं है ये नाम
अखमेत्ज्हानोवा भविष्यवाणी के दुनिया में नया नाम नहीं है. उन्होंने रूस की नास्रेदामस कहा जाता है. वे पहले भी कई सुनामियों की सटीक भविष्यवाणी कर चुकी हैं. और यह भी पहले कह चुकी हैं कि यूक्रेन 2027 तक बार बार रूस को उकसाने का काम करता रहेगा. वे यह भी पहले कह चुकी हैं कि 2025 से शांति की कोशिशें शुरू हो जाएंगीं.
काजेट्टा अखमेत्ज्हानोवा को कई लोग रूस कानास्रेदामस मानते हैं.
ट्रम्प की होगी भूमिका
अखमेत्ज्हानोवा ने बताया कि अंत ज्यादा दूर नहीं है. उन्होंने दावा किया कि हालात में बहुत जल्दी सुधार होगा जो कि युद्ध के अंत की शुरुआत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प वास्तव में इस समस्या तो सुलझाना चाहते हैं. वो समझते हैं कि रूस अपनी स्थिति से पीछे नहीं हटेगा और अभी वे आंकलन कर रहे हैं कि कैसे युद्ध को खत्म कर अपना दबदबा बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: लोगों ने महिला के जीवनसाथी को बच्चा समझकर किया ट्रोल, जब पता चला सच तो उड़े होश!
कब खत्म होगा युद्ध
इतना ही नहीं जल्दी ही पश्चिमी देशों में बहुत से नेताओं की स्थिति बदलेगी और उन लोगों की सुनी जाएगी जो कि शांति चाहते हैं. हालात सामान्य होते होते 2030 युद्ध पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बारे में उन्होंने कहा कि भले ही वे आज संकट करना चाहें, वे कभी सफल नहीं होंगे. रूस के कब्जे में आए नए इलाके रूस के ही रहेंगे.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 13:12 IST
रशियन बाबा ने बताया, कब खत्म होगा 3 साल से चल रहा युद्ध, जिससे तंग थी दुनिया