Last Updated:February 08, 2025, 13:13 IST
घर को सुंदर और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बनाने के लिए वॉल आर्ट, इनडोर प्लांट्स, एरोमाथेरेपी कैंडल्स, स्टाइलिश लैंप, क्लासिक वॉच, फोटो फ्रेम्स, वुडन फर्नीचर, कार्पेट और डेकोरेटिव मिरर का उपयोग करें.
![घर को सजाने के लिए जरूर रखें ये 8 बेहद जरूरी आइटम, बनी रहेगी खूबसूरती घर को सजाने के लिए जरूर रखें ये 8 बेहद जरूरी आइटम, बनी रहेगी खूबसूरती](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/home-decor-2025-02-8f5acd618ed0dda03142fc4f11bcdf08.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
घर को सजाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स.
हाइलाइट्स
- वॉल आर्ट और इनडोर प्लांट्स से घर को सजाएं.
- एरोमाथेरेपी कैंडल्स से घर में खुशबू और सुकून लाएं.
- क्लासिक वॉच और वुडन फर्नीचर से घर को एलीगेंट लुक दें.
हर कोई चाहता है कि उसका घर खूबसूरत और साफ-सुथरा दिखाई दे. सही सजावट न केवल आपके घर की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा भी बनाए रखती है. घर को सुंदर बनाने के लिए डेकोर आइटम की जरूरत पड़ती है जो, आपके घर को नया लुक देती है. बोरिंग इंटीरियर भी खूबसूरत दिखाई देता है. अगर आप भी अपने घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए जरूरी आइटम्स की तलाश कर रहे हैं तो इन 8 जरूरी डेकोर आइटम्स को जरूर देखें…
वॉल आर्ट, पेंटिंग्स और इंडोर प्लांट्स
दीवारों पर सुंदर पेंटिंग्स या वॉल आर्ट लगाने से घर में एक अलग ही आकर्षण आता है. आप प्राकृतिक नजारों, आध्यात्मिक चित्रों या मॉडर्न आर्ट को चुन सकते हैं, जो आपके घर की थीम के अनुसार हो. इसके अलावा घर में हरियाली और ताजगी बनाए रखने के लिए इनडोर प्लांट्स जरूर रखें. मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, एरेका पाम और तुलसी जैसे पौधे न केवल घर को सुंदर बनाते हैं, बल्कि ताजगी और ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं.
ट्रेडिशनल कुशन, थ्रो ब्लैंकेट्स और स्टाइलिश लैंप
सोफे और बेड को स्टाइलिश लुक देने के लिए रंग-बिरंगे कुशन और थ्रो ब्लैंकेट्स का इस्तेमाल करें. ये छोटी-छोटी चीजे हैं, जो घर के लुक को खूबसूरत कर सकती हैं. इसके अलावा घर की रोशनी का सही तरीके से उपयोग करने से इसका लुक पूरी तरह बदल सकता है. स्टाइलिश टेबल लैंप, फेयरी लाइट्स और फ्लोर लैंप्स लगाने से घर का माहौल रोमांटिक और सुकून भरा बनता है.
एरोमाथेरेपी कैंडल्स और डिफ्यूजर्स
अगर आप अपने घर को सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि खुशबूदार भी बनाना चाहते हैं, तो एरोमाथेरेपी कैंडल्स या एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर्स का इस्तेमाल करें. लैवेंडर, रोजमेरी और सिट्रस खुशबू से घर में रिलैक्सिंग माहौल बना रहेगा.
क्लासिक वॉच या वॉल क्लॉक
एक सुंदर और यूनिक डिजाइन की दीवार घड़ी आपके घर को एलीगेंट लुक दे सकती है. इसके लिए आप मॉडर्न डिजाइन, विंटेज क्लॉक या बड़े साइज की वॉल क्लॉक को चुन सकते हैं और सबसे जरूरी है इसके प्लेसिंग का तरीका. घड़ी को हमेशा लिविंग रूम या हॉल में सेट करें.
वुडन फर्नीचर और शेल्फ्स
अगर आप अपने घर को क्लासी और मॉडर्न लुक देना चाहते हैं, तो लकड़ी के फर्नीचर और स्टाइलिश शेल्फ्स जरूर रखें. इन पर किताबें, शोपीस या छोटे-छोटे प्लांट्स रखकर घर को और आकर्षक बनाया जा सकता है. इसके अलावा डेकोरेटिव मिरर भी आपके घर को खूबसूरत कर सकता है. अगर आपका घर छोटा है और आप इसे बड़ा और ब्राइट दिखाना चाहते हैं, तो डेकोरेटिव मिरर का इस्तेमाल करें. सही जगह पर रखा गया मिरर कमरे को अधिक रोशनी और एक एलिगेंट लुक देता है.
First Published :
February 08, 2025, 13:13 IST