Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 13:12 IST
जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा पर एक ही बाइक पर 6-6 लोग सवार होकर जा रहे हैं. यह वीडियो के वायरल होने के बाद यातायात पुलिस के अधिकारियों को चाहिए कि इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए, क्योंकि जोखिम भरा यह वीडियो हैं.
जोधपुर में एक युवक स्टैंड करता हुआ
हाइलाइट्स
- जोधपुर में 6 युवक एक बाइक पर सवार होकर वीडियो बना रहे हैं.
- सभी युवक बिना हेलमेट के थे, जो खतरनाक है.
- यह घटना जालोरी गेट चौराहा की है.
जोधपुर:- आमतौर पर आपने कार में भी इतनी सवारी बैठे हुए नहीं देखा होगा, जितनी आपको हम इस वीडियो में दिखाने वाले हैं. यातायात नियमों के तहत कार में भी 5 से ज्यादा सवारी के बैठने का रूल्स नहीं है. मगर सोशल मीडिया पर जोधपुर के वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बाइक पर एक साथ एक-दो नहीं, बल्कि 6-6 लोग बैठकर राइड कर रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो भी बना रहे हैं.
इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा का बताया जा रहा है. इसमें एक ही बाइक पर 6-6 लोग सवार होकर जा रहे हैं. यह वीडियो के वायरल होने के बाद यातायात पुलिस के अधिकारियों को चाहिए कि इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए, क्योंकि जोखिम भरा यह वीडियो हैं, जिसमें यह बाइक चलाता युवक अपने सहित पांच अन्य लोगों की जान को जोखिम में डालकर इस तरह से बाइक चला रहा है.
युवक बाइक चालक के कंधे पर बैठकर वीडियो बना रहा
जोधपुर में हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बाइक पर छह युवक सवार दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक युवक बाइक चालक के कंधे पर बैठकर वीडियो बना रहा है. यह घटना जोधपुर के पांचवी रोड से जालोरी गेट जाने वाली मुख्य सड़क पर हुई है. बाइक का नंबर RJ 19 SK 2840 है. सभी युवक बिना हेलमेट के लापरवाही से बाइक चला रहे थे और झूमते हुए नजर आ रहे थे. यह वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द होगी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, इतने सीटों पर होगी भर्ती
अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक
इस तरह की लापरवाही न केवल सवारों के लिए, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकती है. सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है. बिना हेलमेट के बाइक चलाना और ओवरलोडिंग जैसे कार्य दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 13:12 IST
सोशल मीडिया पर छाने का चढ़ा ऐसा नशा, ये 6 स्टंटबाज एक बाइक पर हुए सवार, Video