Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 13:12 IST
RPSC Recruitment 2025: राजस्थान के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), सहरिया क्षेत्र और दिव्यांगजन के लिए यह शुल्क ₹400 निर्धारित...और पढ़ें
![575 पदों पर पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया 575 पदों पर पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4964012_cropped_07022025_211143_120090021715252thumbnail16_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कर्मचारी चयन बोर्ड
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 स्थायी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यह भर्ती 30 विभिन्न विषयों में की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 10 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया एसएसओ पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी.आवेदन शुल्क और आयु सीमासामान्य वर्ग और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है.
वहीं, राजस्थान के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), सहरिया क्षेत्र और दिव्यांगजन के लिए यह शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
200 अंक का होगा लिखित परीक्षा
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड अनिवार्य रूप से होना चाहिए. विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (200 अंक), साक्षात्कार (24 अंक), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल होंगे.परीक्षा का संपूर्ण पाठ्यक्रम RPSC की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
575 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती
RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.रिक्रूटमेंट सेक्शन में “असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025” के नोटिफिकेशन को पढ़ें.योग्यता की जांच करें. एसएसओ पोर्टल के माध्यम से लॉगिन करें. आवश्यक जानकारी भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके साथ ही आरपीएससी की साइट पर परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार क्या सिलेबस अपलोड कर दिया गया है अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट पर जाकर सिलेबस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 13:12 IST