Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 13:11 IST
धर्मशाला में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दो दिवसीय होम लोन एक्सपो आयोजित किया गया, जिसमें नागरिकों को त्वरित आवासीय ऋण प्रदान किया गया. इस एक्सपो में 50 करोड़ रुपये तक के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया. इसके तहत रूफटॉप...और पढ़ें
PNB धर्मशाला
हाइलाइट्स
- धर्मशाला में दो दिवसीय पीएनबी एक्सपो का शुभारंभ किया गया.
- 50 करोड़ रुपए तक के ऋण वितरण का लक्ष्य.
- रूफटॉप सोलर पैनल के लिए भी लोन सुविधा है.
धर्मशाला: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) हिमाचल प्रदेश में एक विशेष पीएनबी एक्सपो चला रहा है, जिसके तहत नागरिकों को त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. इसी क्रम में धर्मशाला में शुक्रवार और शनिवार को दो दिवसीय पीएनबी होम लोन एक्सपो का आयोजन किया गया. इस एक्सपो का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने किया. कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक अंचल कार्यालय शिमला के उपअंचल प्रमुख राजेंद्र पॉल, मुख्य प्रबंधक अभिषेक व्यास, मंडल कार्यालय धर्मशाला के मंडल प्रमुख संजय धर, मुख्य प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल और सुरेंद्र राम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
यह आयोजन खासतौर पर आवासीय ऋण से संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया गया, जिससे धर्मशाला की आम जनता होम लोन योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सके. बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार त्वरित लोन स्वीकृति की प्रक्रिया को आसान बनाया.
50 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य
इस एक्सपो के दौरान 50 करोड़ रुपये के करीब ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है. शुक्रवार और शनिवार को बड़ी संख्या में लोग इस एक्सपो में पहुंचे और अपने सपनों का घर बनाने के लिए ऋण सुविधा का लाभ उठाया. इसके अलावा, रूफटॉप सोलर पैनल के लिए भी ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई. ग्राहक सिर्फ कुछ घंटों में ही जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लोन स्वीकृत करा सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक के उपअंचल प्रमुख राजेंद्र पॉल ने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में इस तरह के एक्सपो आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्राहकों को त्वरित ऋण स्वीकृति की सुविधा दी जा सके. इससे बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुगम बनाया जाएगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
अतिरिक्त उपायुक्त का बयान
मुख्य अतिथि विनय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह एक्सपो आम जनता के लिए एक सुनहरा अवसर है. कई बार वित्तीय सहायता के अभाव में लोग अपने सपनों का घर बनाने का विचार छोड़ देते हैं, लेकिन इस एक्सपो से वे आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने नागरिकों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की और कहा कि यह योजना उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी.
राज्य भर में होंगे एक्सपो
धर्मशाला में हुए इस एक्सपो की सफलता को देखते हुए PNB की अन्य शाखाओं में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके. बैंक की ओर से ग्राहकों को सरल और त्वरित ऋण प्रक्रियाओं का लाभ देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 13:11 IST